नयी दिल्ली /पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना नौका हादसे में हुई लोगों की मौत पर आज रात शोक प्रकट किया और बिहार की राजधानी पटना का उनका कल का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया.प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री ने बिहार में नौका हादसे में हुई लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया.उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.’
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि इस हादसे के आलोक में, पटना में महात्मा गांधी सेतु के पुनर्विकास कार्य की शुरुआत पर एक कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उनके द्वारा किया जाने वाला संबोधन स्थगित कर दिया गया है.पटना में गंगा नदी में नौका के डूब जाने से कुछ नाबालिगों समेत कम से कम 20 लोग डूब गए. संदेह है कि इस नौका पर अधिक लोग सवार थे

