13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूल जाने में की आनाकानी, तो नहीं मिलेगी साइकिल, सरकार ने घटायी योजना राशि

पटना : बिहार में इस बार मुख्यमंत्री बालक-बालिका पोशाक योजना और मुख्यमंत्री बालक-बालिका साइकिल योजना का बजट घटा दिया गया है. पिछली बार बिहार विधानसभा चुनाव की वजह से जहां नामांकित सभी बच्चों को पोशाक व साइकिल की राशि दी गयी थी, वहीं इस साल 75 फीसदी उपस्थिति वाले बच्चों को ही इस योजना का […]

पटना : बिहार में इस बार मुख्यमंत्री बालक-बालिका पोशाक योजना और मुख्यमंत्री बालक-बालिका साइकिल योजना का बजट घटा दिया गया है. पिछली बार बिहार विधानसभा चुनाव की वजह से जहां नामांकित सभी बच्चों को पोशाक व साइकिल की राशि दी गयी थी, वहीं इस साल 75 फीसदी उपस्थिति वाले बच्चों को ही इस योजना का लाभ दिया जायेगा. पिछले साल साइकिल योजना के लिए 400 करोड़ रुपये का बजट रखा गया था और इसमें बढ़ोतरी की गयी थी.

नौंवी के छात्र-छात्राओं के बीच करीब 600 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था. नौंवी में पढ़ने वाले सभी 8.28 लाख छात्र और 8.15 लाख छात्राओं को यह राशि दी गयी थी. इस साल यह संख्या बढ़ गयी है. शिक्षा विभाग में करीब 27 जिलों से आ चुके आंकड़ों के आधार पर राज्य के नौवीं क्लास में पढ़ने वाले 14 लाख छात्र-छात्राओं को ही साइकिल योजना का लाभ मिल सकेगा. यही हाल मुख्यमंत्री पोशाक योजना में भी होने वाला है. नौंवी से 12 तक पढ़ने वाली छात्राओं के पोशाक के लिए 100 करोड़ का बजट रखा गया है.
पहली से आठवीं तक के बच्चों के लिए 400 करोड़ रुपये का बजट
वहीं, राज्य के प्रारंभिक स्कूलों (क्लास एक से आठ तक) में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग मदों में 400 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. इसमें भी बच्चों की 75 फीसदी उपस्थिति के आधार पर भी राशि दी जायेगी. करीब 30 जिलों से बच्चों की उपस्थिति का आंकड़ा आ चुका है. इसे आधार पर मान कर शिक्षा विभाग आगे की कार्रवाई कर रहा है. जिलों से शिक्षा विभाग ले रहा शपथ पत्रशिक्षा विभाग जिलों से शपथ पत्र ले रहा है कि जो आंकड़ा जिलों से आ रहा है वह सही है. इसलिए सभी जिलों को फिर से उनके द्वारा भेजे गये डाटा की दोबारा जांच करा लेने को कहा गया है. अगर कहीं से कहा गया कि जो आंकड़ा दिया गया है वह गलत है तो उस पर संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक और प्रखंड व जिलों के पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी.
जनवरी में बच्चों को मिलेगा नया पोशाक
राज्य के स्कूली बच्चों को पोशाक व साइकिल योजना की राशि नये साल में जनवरी में दी जायेगी. इससे पहले इसी महीने कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर राशि की मंजूरी ली जायेगी. इस बार पहली बार छात्र-छात्राओं को पोशाक व साइकिल की राशि सीधे एकाउंट में जायेगी. इससे पहले स्कूलों में कैंप लगाकर बच्चों के बीच राशि का वितरण किया जाता था. इस बार विभाग से जिलों में और उसके बाद स्कूलों के प्रधानाध्यापक के खाते में राशि जायेगी. प्रधानाध्यापक के खाते से लाभांवित होने वाले बच्चों के खाते में राशि ट्रांसफर किया जायेगा. सभी बच्चों के एकाउंट खोल कर उसे आधार कार्ड से लिंक कर दिया गया है.
नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति स्नातक अभ्यर्थियों को मिलेगा अतिरिक्त अंक
राज्य के हाई व प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों के नियोजन में जिस विषय की बहाली होगी, उसमें स्नातक रहने वाले अभ्यर्थियों को अतिरिक्त पांच अंक मिलेंगे. शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन सभी जिलों में भेज दिया है. गणित समूह में पहले गणित समेत भौतिकी, रसायन शास्त्र, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस व सांख्यिकी विषय के प्रतिष्ठा वाले अभ्यर्थियों को पांच अंक दिया जाता था, लेकिन अब गणित समूह में सिर्फ गणित विषय में प्रतिष्ठा वाले अभ्यर्थियों को ही पांच अंक दिये जायेंगे.माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजीव प्रसाद सिंह रंजन ने जिलों को इसके निर्देश दे दिये हैं. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने 12 दिसंबर से शुरू होने वाली नियुक्ति प्रक्रिया और 13 जनवरी से बांटे जाने वाले नियुक्ति पत्र को लेकर भी गाइडलाइन जिलों को भेज दिया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel