13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में मैट्रिक और इंटर परीक्षा के रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ी, पढ़ें

पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक बार फिर मैट्रिक और इंटरमीडिएट के रजिस्ट्रेशन की तिथि जारी की है. छात्र 29 नवंबर से एक दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन फॉर्म विलंब शुल्क के साथ भरा जायेगा. इंटर के लिए नियमित छात्रों को रजिस्ट्रेशन फीस में 50 रुपये, पंजीयन शुल्क 400 और इमीग्रेशन शुल्क […]

पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक बार फिर मैट्रिक और इंटरमीडिएट के रजिस्ट्रेशन की तिथि जारी की है. छात्र 29 नवंबर से एक दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन फॉर्म विलंब शुल्क के साथ भरा जायेगा. इंटर के लिए नियमित छात्रों को रजिस्ट्रेशन फीस में 50 रुपये, पंजीयन शुल्क 400 और इमीग्रेशन शुल्क 200 रुपये देने होंगे. वहीं, स्वतंत्र कोटि के छात्रों को रजिस्ट्रेशन फीस 50, इमीग्रेशन शुल्क 200 और अनुमति शुल्क 400 रुपये देने होंगे. मैट्रिक के लिए नियमित छात्रों को विलंब दंड के साथ तीन सौ रुपये और स्वतंत्र छात्रों को विलंब दंड के साथ चार सौ रुपये देने होंगे. बढ़ी तिथि की जानकारी स्कूलों, कॉलेजों और संबंधित जिला शिक्षा कार्यालय को भेज दी गयी है.
सैकड़ों छात्रों का नहीं हुआ रजिस्ट्रेशन : समिति कार्यालय की मानें, तो सैकड़ाें मैट्रिक और इंटर के छात्र हैं, जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है. इसको लेकर हर दिन छात्र तिथि बढ़ाने का आग्रह समिति कार्यालय से कर रहे थे. इसके अलावा स्कूलों और कॉलेजों से भी रजिस्ट्रेशन नहीं होने की शिकायत आ रही थी. मालूम हो कि मैट्रिक के लिए रजिस्ट्रेशन 25 अक्तूबर से तीन नवंबर तक ही लिया गया था. वहीं, इंटर का रजिस्ट्रेशन 20 नवंबर तक लिया गया था. इंटर में जहां 10 लाख के लगभग छात्रों का रजिस्ट्रेशन हुआ है, वहीं, मैट्रिक में 14 लाख के लगभग छात्रों का रजिस्ट्रेशन अब तक हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें