पटना : कानपुर ट्रेन हादसे के बाद से पटना सिटी के कई तीर्थयात्री लापता हैं. ये तीर्थयात्री उज्जैन में महाकाल का दशर्न करने के बाद इसी ट्रेन से पटना लौट रहे थे. इनमें पटना सिटी के मंसूरगंज का एक परिवार भ्की शामिल है, जिसके आठ सदस्यों के बारे में घटना के बाद से कोई जानकारी नहीं मिल रही है. इस परिवार में प्रमोद कुमार, रेखा देवी, प्रिंस कुमार और विशाल रंजन शामिल हैं. बताया जा रहा है कि ये लोग इंदौर-पटना एक्सप्रेस के एस-1 बोगी में सफर कर रहे थे.
लापता यात्री महाकाल का दर्शन कर लौट रहे थे
जानकारी के मुताबिक पटना सिटी से 18 से 20 लोगों की टोली उज्जैन में महाकाल का दर्शन करने गयी थी. इसमें दूंदी बाजार के रहने वाले अशोक कुमार के बारे में बताया गया है कि वह घायल हैं और उनका इलाज कानपुर में चल रहा है. वहीं दूसरी ओर उनके साथ गयी राधिका देवी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरे घायलों में बेगमपुर के नेहरू टोला निवासी मदन राम, शिकारपुर टोला की फूला देवी और दरबटोली निवासी विजय पंडित के बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है.
घायलों की सूची में नहीं है नाम
गौरतलब हो कि हादसे के बाद पटना सिटी के लापता हुए लोगों के परिजन रेल अधिकारियों के अलावा सरकार द्वारा जारी सभी हेल्प लाइन सेंटरों पर फोन कर पता लगाने की कोशिश में जुटे हैं. अभी तक कहीं से उन्हें कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है. दूसरी ओर रेल अधिकारी लगातार उस सूची की जांच कर रहे हैं जिनमें घायलों और मृतकों का नाम है. बताया जा रहा है कि पटना सिटी से उज्जैन गये लोगों के नाम अभी तक किसी भी लिस्ट में नहीं मिले हैं.

