11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

500 रुपये के नोट बदलने को लेकर बैंकों में भीड़, हाजीपुर में हंगामा-मारपीट

पटना : केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक के आदेश के अनुसार आज सुबह से ही राजधानी पटना के अलावा बिहार के विभिन्न जिलों के बैंकों और डाकघरों में नोट बदलने के लिये लोगों की लंबी कतार लग गयी.कईजगहों पर बैंक कर्मियोंऔर उपभोक्ताओंमें कहासुनी भी हुई. बैंक और डाकघरों में लोगों की भीड़ को देखते हुए […]

पटना : केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक के आदेश के अनुसार आज सुबह से ही राजधानी पटना के अलावा बिहार के विभिन्न जिलों के बैंकों और डाकघरों में नोट बदलने के लिये लोगों की लंबी कतार लग गयी.कईजगहों पर बैंक कर्मियोंऔर उपभोक्ताओंमें कहासुनी भी हुई. बैंक और डाकघरों में लोगों की भीड़ को देखते हुए अलग सेकाउंटर की व्यवस्था भी की गयी है. वहीं दूसरी ओर 500 रुपये के नोट को लेकर कई जगहों पर मारपीट और विवाद की खबर भी आ रही है. वैशाली में एक गुट ने दूसरे को बकाया राशि चुकाने के दौरान सिर्फ 500 रुपये के नोट दिये. उसके इनकार करने पर एक गुट ने उसके साथ मारपीट की. घटना वैशाली के दसरी बाजार के जफराबाद गांव की बतायी जा रही है. हाजीपुर के महुआ पेट्रोल पंप पर भी मारपीटकीसूचना मिली है.जहां 500 रुपये के नोट को लेकर विवाद हो गया और इस मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू

पटना में बोरिंग रोड, एक्जिविशन रोड, डाक बंगला चौराहा और अन्य इलाकों के बैंकों में सुबह से लोग कतार में खड़े रहे. लोगों ने नोट बदलने के साथ अपने अकाउंट में पैसे भी जमा किये. कई जगहों पर लोगों को निराशा हाथ लगी. पटना के सबसे बड़े डाक घर जीपीओ में काउंटर साढ़े ग्यारह बजे तक बंद रहा, जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हुई. घंटों खड़े रहने के बाद डाक घर की ओर से यह कहा गया कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से अभी तक कैश नहीं भेजा गया है. कई बैंकों में लोगों को 100 और पचास के नोट दिये गये. किसी बैंक में 1000 रुपये तक की राशि को ही बदला गया तो कहीं 4 हजार रुपये भी बदले गये.

सभी बैंकों में लंबी कतार

पटना के अलावा बिहार के अन्य जिलों में 500 और 1000 के नोटों को बदलने के लिये बैंकों में लोगों की लंबी लाइन देखी गयी. सुबह से ही लोग कतार में खड़े होकर अपने पैसे बदलने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर एसबीआइ, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, एचडीएफसी बैंक और आइसीआइसीआइ बैंक में लोगों की भीड़ देखी गयी. सूबे के औरंगाबाद, बक्सर, जमुई, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और हाजीपुर के बैंकों में भी लंबी लाइन देखने को मिल रही है. लोगों के मुताबिक कई बैंक हजार रुपये से ज्यादा एक्सचेंज नहीं कर पा रहे हैं. कई बैंकों ने कैश नहीं रहने की बात कह कर ग्राहकों को टाल दिया है. हालांकि बैंकों के शनिवार और रविवार खुलने की बात से ग्राहकों ने थोड़ी राहत की सांस ली है.

बिहार के विभिन्न जिलों की स्थिति

औरंगाबाद : औरंगाबाद में अभी तक दो हजार और पांच सौ के नये नोट नहीं आये हैं. इसलिए ग्राहकों को 100, 50,20 और 10 के नोट दिये जा रहे हैं. बैंकों में लोगों की भारी भीड़ दिख रही है. बैंक कर्मचारियों और आम लोगों में कहीं-कहीं से कहासुनी की खबरें भी आ रही हैं.

भोजपुर : आरा में पेट्रोल पंप के कर्मी और युवक में जमकर मारपीट की खबर मिल रही है. जानकारी के मुताबिक एक हजार का नोट नहीं लेने पर हुए विवाद ने इतना गंभीर रूप ले लिया की दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. नगर थाना के गांगी पेट्रोल पंप की घटना बतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें