15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उदीयमान सूर्यदेव को अर्घ्‍य के साथ संपन्‍न हुआ लोक आस्‍था का महापर्व ‘छठ”

पटना/रांची : आस्‍था और सूर्योपासना का महापर्व उदीयमान सूर्य को अर्घ्‍य देने के साथ ही पूण हुआ. बिहार झारखंड और देश के बड़े हिस्‍से में छठ व्रतियों ने चार दिनों के इस महापर्व का समापन उदयगामी सूर्य को अर्घ्‍य देकर पारन के साथ पूरा किया. नदी घाटों पर आस्‍था का सैलाब उमड़ पड़ा. बिहार के […]

पटना/रांची : आस्‍था और सूर्योपासना का महापर्व उदीयमान सूर्य को अर्घ्‍य देने के साथ ही पूण हुआ. बिहार झारखंड और देश के बड़े हिस्‍से में छठ व्रतियों ने चार दिनों के इस महापर्व का समापन उदयगामी सूर्य को अर्घ्‍य देकर पारन के साथ पूरा किया. नदी घाटों पर आस्‍था का सैलाब उमड़ पड़ा. बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के आवास में भी उनकी भाभी और बहन ने इस महापर्व को किया. पूरे प्रदेश में आस्‍था का ज्‍वार देखने को मिला. शरबत पीकर छठ व्रतियों ने अपना व्रत तोड़ा. इसके साथ ही लोग घाटों से घर की ओर लौटने लगे.

सूर्यदेव की उपासना और पुत्र व सुख, समृद्धि की प्राप्ति का पावन छठ महापर्व शुक्रवार को नहाय खाय के साथ शुरू हुआ. दूसरे दिन खरना पूजा किया गया. रविवार को अस्‍ताचलगामी सूर्यदेव को अर्घ्‍य प्रदान किया गया. वहीं सोमवार को उदयगामी सूर्य को अर्घ्‍य के साथ यह महापर्व संपन्‍न हुआ. रविवार को हाथों में अखंड ज्योति कलश और पूजन सामग्री लेकर व्रती महिलाएं छठ मैया के पारम्परिक गीत गाते हुए घरों से घाटों पर पहुंची तो ये भक्ति का उमंग देखते ही बनता था.

रविवार को छठ के अवसर पर समूचे बिहार में गंगा एवं अन्य नदियों तथा जलाशयों के किनारे बने घाटों पर लाखों श्रद्धालु सूर्य की उपासना के लिए जुटे. पटना में व्रत रखने वाले पुरुष एवं महिलाएं गंगा के घाटों पर जमा हुए और कमर तक पानी में खड़े होकर डूबते सूर्य की आराधना की. छठ पूजा की सुगम व्यवस्था के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किये गये थे. अपने आराध्य देव को ‘ठेकुआ’, फलों, गन्ना और नारियल के साथ ‘अर्घ्य’ देने के दौरान ‘छठ व्रतियों’ के परिवार के सदस्य एवं रिश्तेदार उनकी सहायता करते दिखे.

रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नासरीगंज से गायघाट तक मोटरबोट के जरिए घाटों का जायजा लिया और राज्य की खुशहाली के लिए ‘व्रतियों’ से आशीर्वाद लिया. मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास 1, अणे मार्ग पर छठ पूजा का आयोजन किया गया है जहां नीतीश कुमार की भाभी और बहन ने व्रत रखकर मंगलकामनाएं की. हर साल ‘छठ’ पूजा के आयोजन को लेकर मीडिया के आकर्षण का केंद्र रहने वाले राजद नेता लालू प्रसाद अपने 10 सर्कुलर मार्ग स्थित आवास पर इस साल पूजा नहीं हुई.

पटना में गंगा के तट पर शाम के दौरान ‘अर्घ्य’ देने के लिए श्रद्धालुओं का भारी हुजूम नजर आया. कुछ इसी तरह के दृश्य अन्य जिलों में भी देखे गये. शाम का ‘अर्घ्य’ पूरा होने के बाद श्रद्धालु उगते सूर्य को ‘अर्घ्य’ देने के लिए सोमवार की सुबह एकबार फिर घाटों पर नजर आये. राजधानी के 101 घाटों में से 20 को ‘असुरक्षित’ घोषित किया गया है और वहां करीब से निगरानी के लिए कई वॉच टावर और सीसीटीवी लगाये गये थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel