21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लालू ने पशुपालकों को पशुधन का महत्व समझाया

पटना. राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने गोवर्धन पूजा के अवसर पर कहा है कि पशुपालक पशुधन का महत्व समझें. पशुपालन कर राज्य को आर्थिक रुप से विकास करें. उन्होंने कहा कि आर्थिक प्रगति के लिये पशुपालन को प्रोत्साहित किया जाना चहिये. पशुधन आर्थिक समृद्धि और प्रगति का आधार है. पशु, पक्षी हमारे मित्र हैं. यहां […]

पटना. राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने गोवर्धन पूजा के अवसर पर कहा है कि पशुपालक पशुधन का महत्व समझें. पशुपालन कर राज्य को आर्थिक रुप से विकास करें. उन्होंने कहा कि आर्थिक प्रगति के लिये पशुपालन को प्रोत्साहित किया जाना चहिये. पशुधन आर्थिक समृद्धि और प्रगति का आधार है. पशु, पक्षी हमारे मित्र हैं.
यहां भी होगी चित्रगुप्त पूजा : अशोक नगर चित्रगुप्त परिषद के तत्वावधान में चित्रगुप्त पूजा के साथ सामूहिक भोजन और भजन रोड नंबर वन बी में आयोजित किया गया है. यह लगातार 47 वें साल आयोजित किया जा रहा है. चित्रगुप्त महापरिवार के बैनर तले न्यू यारपुर में दोपहर एक बजे से पूजा का प्रसाद वितरण आयोजित होगा. श्री श्री चित्रगुप्त पूजा समिति की ओर से दरियापुर गोला में बिरादरी भोज और साईं भजन संध्या होगा.
पटना : जैन धर्मावलंबियों ने 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर के निर्वाणोत्सव पर निर्वाण लड्डू चढ़ा कर भगवान का आशीर्वाद मांगा. भगवान महावीर का जन्म कार्तिक अमावस्या को नालंदा के पावापुरी में हुआ था. इसी दिन जैन धर्मावलंबियों द्वारा भगवान महावीर को लड्डू चढ़ाया जाता है तथा दीप प्रज्ज्वलित की जाती है. जैन धर्मावलंबी इसी दिन दीप प्रज्ज्वलित कर दीपावली भी मनाते हैं. पटना में कदमकुआं में नवनिर्मित दिगंबर जैन मंदिर सहित मीठापुर, मुरादपुर, गुलजारबाग आदि सभी जैन मंदिरों में इसके लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी.
सैकड़ों की संख्या में जैन धर्मावलंबियों ने सुबह से ही मंदिरों में पहुंचकर विशेष पूजा-अर्चना कीं. कांग्रेस मैदान कदमकुआं स्थित जैन मंदिर में भगवान महावीर की पूजा अर्चना की गयी तथा भक्तों ने भगवान महावीर को लड्डू भी चढ़ाये. मीठापुर जैन मंदिर में सूरजमल बड़जात्या द्वारा सर्वप्रथम विशेष सजावटी लड्डू चढ़ाया गया. मौके पर भगवान की शांतिधारा दीपक काशलीवाल द्वारा एवं आरती निर्मल काशलीवाल द्वारा की गयी.
भगवान के सामने घी के 64 दीप प्रज्ज्वलित किये गये. मौके पर नंदलाल जैन, निर्मल बड़जात्या, सुबोध जैन, सीपी जैन, संतोष रारा, डॉ गीता जैन, कुसुम पांड्या, मीरा छाबड़ा, नीरू जैन, विजय काशलीवाल, प्रदीप जैन , सुरेंद्र जैन, रिंकू जैन , ममता छाबड़ा, गुणमाला देवी सहित सैकड़ों की संख्या में मंदिरों में उपस्थित थे.
पावापुरी में चढ़ा अाधे मन का लड्डू, जले पटाखे, मनायी गयी दीपावली : निर्वाण स्थली पावापुरी में दीपावली की रात माता त्रिशला के चौदह स्वप्नों की बोली लगाने के बाद श्वेतांबर जैन श्रद्धालुओं ने चांदी के रथ पर सवार होकर भगवान महावीर की रथ यात्रा निकाली और उसके बाद आधे मन का लड्डू चढ़ाया.
इस दौरान श्रद्धालुओं ने स्वपनों की प्रतिकृति को सिर पर रख अग्नि संस्कार भूमि जलमंदिर ले गये, जहां भगवान महावीर की विशेष पूजा-अर्चना की गयी. श्वेतांबर के अलावा दिगंबर और समवशरण से भी रथ यात्रा निकाली गयी थी. पूरी रात जैन श्रद्धालुओं ने नववर्ष का उत्सव मनाया. सभी श्रद्धालुओं ने मंदिरों में दिये जलाये और पटाखे छोड़ कर खुशियां मनायी .
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel