Advertisement
नहीं है कंप्यूटर, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन
पटना : कंपार्टमेंटल परीक्षा फाॅर्म तो जैसे-तैसे भरा गया, लेकिन इंटर में सैकड़ों छात्र का स्कूल से रजिस्ट्रेशन होना है. ऐसे में एक कंप्यूटर से सारा रजिस्ट्रेशन कैसे होगा. कई स्कूल में तो एक भी कंप्यूटर नहीं है. अगर किसी स्कूल में एक या दो कंप्यूटर हैं भी, तो वह सही से काम नहीं कर […]
पटना : कंपार्टमेंटल परीक्षा फाॅर्म तो जैसे-तैसे भरा गया, लेकिन इंटर में सैकड़ों छात्र का स्कूल से रजिस्ट्रेशन होना है. ऐसे में एक कंप्यूटर से सारा रजिस्ट्रेशन कैसे होगा. कई स्कूल में तो एक भी कंप्यूटर नहीं है. अगर किसी स्कूल में एक या दो कंप्यूटर हैं भी, तो वह सही से काम नहीं कर रहा है. इसको लेकर कई स्कूल प्रशासन परेशान है. कई स्कूलों ने पटना डीइओ से कंप्यूटर देने की मांग की है. वहीं, कई स्कूल सोमवार को लिखित आवेदन भी इसको लेकर डीइओ को देने वाले हैं. कई स्कूल कंपार्टमेंटल परीक्षा फाॅर्म कैफे में जाकर भरा है. क्योंकि, इन स्कूलों के पास कंप्यूटर नहीं है.
ऐसे में स्कूलों को अपने तरफ से पैसे खर्च करने पड़ते हैं. कैफे वाले हर आवेदन आॅनलाइन भरने के 10 से 15 रुपये ले रहे हैं. इसकी जानकारी प्राचार्यों ने जिला शिक्षा कार्यालय को दी है. डीपीओ डाॅ अशोक कुमार ने बताया कि कंपार्टमेंटल परीक्षा फाॅर्म भरने में कई स्कूलों को दिक्कतें हुई हैं. कई स्कूलों ने इसको लेकर शिकायत की है. अब इंटर के रजिस्ट्रेशन को लेकर स्कूल प्रशासन परेशान है. खासकर वो स्कूल जिनके पास कंप्यूटर नहीं है.
स्कूलों से चोरी हो गये कंप्यूटर : पटना जिले में 250 सरकारी स्कूल हैं. इन स्कूलों में 200 ज्यादा कंप्यूटर लगाये गये थे. प्राचार्यों ने स्कूल में जरूरत के हिसाब से कंप्यूटर की मांग की. जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा उपलब्ध भी कराये गये थे. लेकिन, कई स्कूलों से कंप्यूटरों की चोरी हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार शास्त्रीनगर ब्वाॅयज हाइस्कूल को दो बार कंप्यूटर दिये गये. दोनों ही बार चोरी हो गयी. ऐसे कई स्कूल हैं, जहां से कंप्यूटर चाेरी हो गयी है. इसके लिए कई स्कूलों ने संबंधित थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी है, लेकिन कंप्यूटर नहीं मिला.
बिहार बोर्ड इस बार मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने जा रही है. नौवीं का परीक्षा फाॅर्म ऑनलाइन भरवाया गया था. इसी आधार पर मैट्रिक का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. मैट्रिक के रजिस्ट्रेशन में अधिक छात्र नहीं होंगे. लेकिन, इंटर में छात्रों की संख्या 11 लाख है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 25 अक्तूबर से 3 नवंबर तक चलेगी. फाॅर्म भरने से लेकर पेमेंट भी ऑनलाइन ही भेजना है.
कई स्कूलों के पास कंप्यूटर नहीं है. ऐसे में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में परेशानी है. कई स्कूलों ने शिकायत की है. कंपार्टमेंटल का परीक्षा फाॅर्म, तो स्कूलों ने जैसे-तैसे भर लिया, लेकिन इसमें छात्रों की संख्या ज्यादा है. स्कूल वाले परेशान हैं. कंप्यूटर की मांग कर रहे हैं.
मेदो दास, डीइओ, पटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement