New corona case in Bihar : पटना : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के बुधवार को 88 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 10 हजार के पार हो गयी. नये मामलों को मिला कर अब तक कुल 10,076 कोरोना संक्रमित बिहार में हो चुके हैं.
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के बुधवार को पटना में 12, मधुबनी में 11, पश्चिम चंपारण में 09, कटिहार में 08, कैमूर में 05, दरभंगा में 04, जमुई में 04, भागलपुर में 03, गया में 03, मधेपुरा में 03, सहरसा में 03, औरंगाबाद में 02, बांका में 02, पूर्वी चंपारण में 02, किशनगंज में 02, नवादा में 02, शेखपुरा में 02, सीतामढ़ी में 02, भोजपुर में 01, गोपालगंज में 01, लखीसराय में 01, मुंगेर में 01, रोहतास में 01, सारण में 01, शिवहर में 01, सुपौल में 01 मामले सामने आये.
इसके अलावा एक 27 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आयी है. युवक का सैंपल मधेपुरा से लिया गया था. बताया जाता है कि युवक उत्तराखंड उधम सिंह नगर के खटीमा का रहनेवाला है.
बिहार में बुधवार को सामने आये 88 नये मामलों में 22 महिलाएं शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि संक्रमितों के संपर्क में आये लोगों के चेन का पता लगाया जा रहा है.