अचानक पार्टी कार्यालय पहुंचे राजद प्रमुख
पटना : रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे राजद प्रमुख लालू प्रसाद बिना किसी पूर्व सूचना के अपनी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे. उस समय राजद के प्रदेश कार्यालय में दलित प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की बैठक चल रही थी. राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे, पूर्व विधान पार्षद तनवीर हसन, पूर्व विधायक एसएस भास्कर सहित कई राजद नेता वहां मौजूद थे.
दूसरी ओर युवा राजद के कार्यकर्ताओं को भी राजद प्रमुख के समक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का मौका मिल गया. वे केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ाने के विरोध में पुतला दहन की तैयारी कर रहे थे. जैसे ही राजद प्रमुख प्रदेश कार्यालय परिसर में पहुंचे, कार्यकर्ता और नेता सभी सजग हो गये. साथ ही कई नेताओं ने नारे लगाकर राजद प्रमुख का स्वागत किया. नारों की गूंज से प्रदेश कार्यालय में चल रही बैठक छोड़ सभी नेता राजद प्रमुख की आगवानी के लिए पहुंच गये. आनन-फानन में प्रसाद का कार्यालय कक्ष खोला गया और वहीं उनका दरबार सज गया.
इस मौके पर राजद प्रमुख ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे, प्रवक्ता मनीष यादव, भाई अरुण कुमार, सत्येंद्र पासवान आदि उपस्थित नेताओं से पार्टी की गतिविधियों की जानकारी ली.
साथ ही उन्होंने डॉ. पूर्वे को पार्टी के सभी प्रकोष्ठों की बैठक नियमित करने और इसके लिए एक कैलेंडर बनाने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने पंचायत स्तर तक के सभी पदाधिकारियों की सूची बनाने का निर्देश दिया. जिसमें सभी पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर दर्ज करने का निर्देश दिया. उन्होंने पूर्वे को कहा कि वह केंद्र सरकार की गलत नीतियों के बारे में गांव-गांव में बताएं. लगभग दस मिनट तक अपने कक्ष में बैठने के बाद राजद प्रमुख पार्टी के दलित प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की बैठक में भाग लिया.
उन्होंने अपने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को जनता के साथ खड़ा होने का निर्देश दिया.
