पटना : बिहार में अगले दो महीने के भीतर कैदियों को स्टील के बरतन में भोजन मिलेगा. पटना में आज कारा अधीक्षकों की राज्य स्तरीय बैठक में कारा महानिरीक्षक आनंद किशोर ने निर्देश दिया कि राज्य की काराओं में संसीमित बंदियों को स्टील के बरतन में भोजन दिए जाने की व्यवस्था अगले दो माह में सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि बंदियों के लिए भोजन तैयार करने के लिए राज्य की काराओं में एलपीजी गैस की व्यवस्था कारा स्तर पर की जाये तथा जिन काराओं में अभी तक इंडक्शन प्लेट नहीं खरीदा गया है, वहां अविलंब इसकी खरीद कर ली जाये.
आनंद ने कहा कि प्रदेश की जेलों में बिजली की खपत को करने के उद्देश्य से एलईडी बल्ब और सोलर लाईट का अधिष्ठापन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राज्य की काराओं में बंद कैदियों को अपने परिवार से बात करने के लिए टेलीफोन बूथ का अधिष्ठापन बीएसएनएल द्वारा किया जा रहा है. आनंद ने बताया कि राज्य की काराओं की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए सभी काराओं में सीसीटीवी का अधिष्ठापन तथा ड्रेगन लाईट का क्रय किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि बिहार में कुल 57 काराएं हैं.