Advertisement
पटना मेट्रो की क्विक स्टडी पर राइट्स के साथ हुआ एमओयू
60 दिनों में सौंपनी है रिपोर्ट पटना : पटना मेट्रो प्रोजेक्ट की कमी को दूर कर लिया गया है. केंद्र सरकार को सौंपे गये मेट्रो रिपोर्ट में मेट्रो के क्विक स्टडी की रिपोर्ट शामिल नहीं थी. मंगलवार को नगर विकास एवं आवास विभाग के विशेष सचिव संजय दयाल और राइट्स, नयी दिल्ली के महाप्रबंधक (शहरी […]
60 दिनों में सौंपनी है रिपोर्ट
पटना : पटना मेट्रो प्रोजेक्ट की कमी को दूर कर लिया गया है. केंद्र सरकार को सौंपे गये मेट्रो रिपोर्ट में मेट्रो के क्विक स्टडी की रिपोर्ट शामिल नहीं थी. मंगलवार को नगर विकास एवं आवास विभाग के विशेष सचिव संजय दयाल और राइट्स, नयी दिल्ली के महाप्रबंधक (शहरी परिवहन) सुदीप गुप्ता ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये.
राइट्स पटना मेट्रो के क्विक स्टडी का 60 दिनों में रिपोर्ट नगर विकास विभाग को सौंप देगी. विशेष सचिव संजय दयाल ने बताया कि पटना मेट्रो का कंप्रीहेंसिव मोबिलिटी प्लान बना था. इसमें मेट्रो के क्विक स्टडी का रिपोर्ट शामिल नहीं था.
10 अक्तूबर के बाद राइट्स के अधिकारियों द्वारा पटना के मेट्रो रूटों पर मोबिलिटी का अध्ययन किया जायेगा. किस रूट पर कितने देर तक ट्रैफिक रहता है. फील्ड सर्वे भी किया जायेगा. मेट्रो के उपयोग के लिए अधिकारियों द्वारा डाटा एकत्र किया जायेगा. साथ ही आने जानेवाले लोग किस तरह के वाहन का उपयोग कर रहे हैं. पूरे दिन भर ट्रैफिक का क्या फ्लो होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement