13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना सुरक्षा बांध में दरार बंद, फिलहाल खतरा टला

फुलवारीशरीफ/मसौढ़ी : पुनपुन नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि के कारण दबाव बढ़ने से पटना सुरक्षा बांध में बघपुर के पास मंगलवार की रात बड़ी दरार आ गयी, िजससे राजधानी की ओर कई गांवों में नदी का पानी घुसने लगा है. हालांिक, रात 11:30 बजे इस दरार को बंद कर ने में सफलता िमली. […]

फुलवारीशरीफ/मसौढ़ी : पुनपुन नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि के कारण दबाव बढ़ने से पटना सुरक्षा बांध में बघपुर के पास मंगलवार की रात बड़ी दरार आ गयी, िजससे राजधानी की ओर कई गांवों में नदी का पानी घुसने लगा है. हालांिक, रात 11:30 बजे इस दरार को बंद कर ने में सफलता िमली. इससे पटना शहर में बाढ़ का पानी घुसने का खतरा टल गया. हालांिक राहत व बचाव कार्य को बांध पर अलर्ट रखा गया है. बुधवार की सुबह बांध का िफर से िनरीक्षण िकया जायेगा.
मंगलवार की शाम पुनपुन के घपुर के पास बांध में रिसाव शुरू हुआ, जिसे भरने के प्रयास किया जा रहा था. लेकिन, रात अचानक बांध में दरार बढ़ गयी. इससे पुनपुन का पानी तेजी से पटना की ओर गांवों में घुसने लगा है. गावों में पानी के तेज धार देख ग्रामीणों में अफरा- तफरी मच गयी.
बांध में दरार की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. डीएम डॉ संजय कुमार अग्रवाल, एसडीओ सदर माधव प्रसाद सिंह, फुलवारीशरीफ और पुनपुन के प्रखंड स्तर के सभी अधिकारी तुरंत मौके पहुंचे और बांध को बचाने की कवायद में जुट गये.
लगभग 200 मजदूरों को इसमें लगाया गया. ग्रामीणों के सहयोग से 11:30 बजे रात तक बालू भरे बोरों और पत्थर से दरार को बंद करने में सफलता िमली. बांध पर अभी प्रशासन की टीम डटी हुई है. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. करीब दो सौ मजदूरों को इस कार्य में लगाया गया. दरार को बंद कर िदया गया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel