11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लालू ने किया डैमेज कंट्रोल, कहा- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही महागंठबंधन के नेता हैं

पटना : बिहार के सत्ताधारी महागंठबंधन के प्रमुख साझेदार जदयू और राजद के नेताओं के बीच हुई जुबानी जंग की वजह से गठबंधन में आई दरार के बाद आज लालू प्रसाद ने विवाद को शांत करने की कोशिश करते हुए कहा कि तथाकथित बखेड़ा मीडिया ने पैदा किया है. लालू ने साफ किया कि मुख्यमंत्री […]

पटना : बिहार के सत्ताधारी महागंठबंधन के प्रमुख साझेदार जदयू और राजद के नेताओं के बीच हुई जुबानी जंग की वजह से गठबंधन में आई दरार के बाद आज लालू प्रसाद ने विवाद को शांत करने की कोशिश करते हुए कहा कि तथाकथित बखेड़ा मीडिया ने पैदा किया है. लालू ने साफ किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही सत्ताधारी महागंठबंधन के नेता हैं. बहरहाल, लालू ने राजद के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने कोई अभद्र टिप्पणी नहीं की. लालू ने पटना हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा कि यह बखेड़ा मीडिया ने पैदा किया है.

शहाबुद्दीन की टिप्पणी में कुछ भी अभद्र नहीं-लालू

राजद उपाध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह की ओर से शहाबुद्दीन की टिप्पणी का समर्थन करते हुए नीतीश पर दिये गये बयान के बाद सत्ताधारी गठबंधन में दरार खुलकर सामने आ गई थी. रघुवंश ने शहाबुद्दीन की उस टिप्पणी का बचाव किया था जिसमें बाहुबली नेता ने कहा था कि नीतीश परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं. लालू ने आज जोर देकर कहा कि नीतीश कुमार ही गंठबंधन के नेता हैं. गठबंधन मजबूत है और इसे कोई खतरा नहीं है. गौरतलब है कि लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव बिहार के उप-मुख्यमंत्री हैं और बडे बेटे तेज प्रताप यादव स्वास्थ्य मंत्री हैं. लालू को भागलपुर जेल से बाहर आते वक्त शहाबुद्दीन की ओर से की गई टिप्पणी में तो कुछ भी अभद्र नजर नहीं आया, लेकिन उन्हें नीतीश पर की गई रघुवंश की टिप्पणी रास नहीं आई.

मुझे नेता बताया तो इसमें क्या गलत-लालू

राजद अध्यक्ष ने कहा कि बार-बार कहने के बावजूद रघुवंश सिंह मीडिया में कुछ न कुछ बोल देते हैं. उन्होंने कहा कि वह पार्टी के भीतर सभी से बात करेंगे और उन्हें साफ-साफ समझाएंगे कि गठबंधन के बारे में गैर-जरूरी बयानबाजी से परहेज करें. शहाबुद्दीन के इस बयान पर कि लालू ही उनके नेता हैं और नीतीश परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं, पूर्व मुख्यमंत्री लालू ने कहा कि वह राजद के सदस्य हैं और यदि वह कहते हैं कि मैं उनका नेता हूं तो इसमें क्या गलत है ?

लालू ने दी मीडिया को सलाह

लालू ने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया के तहत शहाबुद्दीन की रिहाई हुई है और इसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं है. उन्होंने कहा कि पटना उच्च न्यायालय से मिली जमानत के आधार पर 11 साल बाद शहाबुद्दीन जेल से बाहर आये हैं. शहाबुद्दीन ने यह भी कहा था कि नीतीश जन नेता नहीं हैं. इस पर लालू ने कहा कि किसी की ओर से इसके पक्ष या विपक्ष में टिप्पणी कर देने से कुछ नहीं होता. यह पूछे जाने पर कि क्या वह शहाबुद्दीन की इस टिप्पणी से सहमत हैं कि नीतीश परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं, इस पर लालू ने पत्रकारों से कहा कि वह चिढ़ाना बंद करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel