पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने गंठबंधन के नेताओं को बयानबाजी से बचने की सलाह दी है. पार्टी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन और उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह के बयान पर जदयू नेताओं की नसीहत पर राजद अध्यक्ष ने कहा कि सभी नेताओं को बयानबाजी से बचना चाहिए. दिल्ली में रहे लालू प्रसाद ने प्रभात खबर से दूरभाष पर बातचीत में कहा कि गंठबंधन में सभी नेता हैं. बयानों को बेवजह तूल दिया जा रहा है. गंठबंधन के नेताओं को इससे बचने की नसीहत देते हुए लालू ने कहा कि सांप्रदायिक ताकतें बिहार की कुरसी की ओर ललचायी नजरों से देख रही है.
Shahabuddin ne koi aisi baat nahin ki hai,ye kaha ki Lalu ji neta hain.Takleef Nitish ji ko nhi hai is baat se: Lalu pic.twitter.com/qMkRRnFFwI
— ANI (@ANI) September 12, 2016
उन्होंने कहा कि किसी को ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे भाजपा मजबूत हो. इधर, समाचार एजेंसी एएनआइ ने खबर दी है कि लालू प्रसाद ने कहा कि शाहबुद्दीन की बातों से नीतीश कुमार को तकलीफ नहीं हुई है. उन्होंने तो सिर्फ यही कहा कि लालू हमारे नेता हैं. कहा है कि शहाबुद्दीन ने ऐसी कोई बात नहीं कही है कि जिससे नीतीश कुमार को तकलीफ हो. सोमवार को एक निजी चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि शहाबुद्दीन ने कहा है कि लालू जी हमारे नेता हैं.

