पटना : राजद सुप्रीमो लालूप्रसाद यादव नेगुरुवारको मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. इस दौरान बाढ़ राहत कार्यको लेकर दोनोंप्रमुखनेताओं केबीच लगभग एक घंटे तक बंद कमरे में विचार विमर्श किया गया. सीएम नीतीश से मुलाकात के बाद लालू यादव ने कहा कि केंद्र ने बाढ़ जैसी विपदा में बिहार की मदद नहीं की है. उन्होंने कहा कि 12 जिलों में बाढ़ राहत कार्य को और बेहतर तरीके से चलाने के लिए जल्द ही राज्य सरकार समीक्षा करेगी और इसी को लेकर सीएम नीतीश से बातचीत हुई.
राजद सुप्रीमो ने कहा कि हमारा पूरा ध्यान बाढ़ पीड़ितों को राहत पंहुचाने पर है. बिहार बाढ़ के साथ-साथ सूखे की भी मार झेल रहा है लेकिन राज्य सरकार किसी भी हालत में लोगों की मदद के लिए तैयार है.राजदसुप्रीमो ने कहा कि बाढ़ से हुई तबाही को ठीक करने के बाद भी सरकार अपने रोडमैप पर चलेगी और राज्य में विकास का काम निरंतर चलेगा. मालूम हो कि राज्य में आयी बाढ़ सेबारह जिलों में काफी तबाही हुई है. बाढ़ के साथ-साथ बिहार के दर्जन भर जिलों में सुखाड़ के भी हालात बन रहे हैं.