35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब संपूर्ण क्रांति में कानपुर सेंट्रल का भी मिलेगा टिकट

एक अक्तूबर से आठ जोड़ी गाड़ियों का ठहराव पटना : राजेंद्र नगर से नयी दिल्ली जाने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में एक अक्तूबर से कानपुर सेंट्रल का भी टिकट मिल सकेगा. पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने इस ट्रेन का कानपुर स्टेशन पर कॉमर्शियल ठहराव सुनिश्चित किया है. संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के साथ ही आठ जोड़ी […]

एक अक्तूबर से आठ जोड़ी गाड़ियों का ठहराव
पटना : राजेंद्र नगर से नयी दिल्ली जाने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में एक अक्तूबर से कानपुर सेंट्रल का भी टिकट मिल सकेगा. पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने इस ट्रेन का कानपुर स्टेशन पर कॉमर्शियल ठहराव सुनिश्चित किया है.
संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के साथ ही आठ जोड़ी गाड़ियों का भी एक स्टेशन पर कॉमर्शियल ठहराव दिया गया है. सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक ने बताया कि शालीमार-पटना दूरंतो एक्सप्रेस का आसनसोल स्टेशन पर, मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस का कुमेदपुर स्टेशन पर, दानापुर-आनंद विहार टर्मनिल जनसाधारण एक्सप्रेस का लखनऊ, मुरादाबाद व वाराणसी स्टेशन पर, पुणे-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का इटारसी स्टेशन पर, पटना-सीएसटी मुंबई सुविधा एक्सप्रेस का सतना स्टेशन पर और पोरबंदर मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का हापा स्टेशन पर कॉमर्शियल ठहराव दिये गये हैं.
सीपीआरओ ने बताया कि इन ट्रेनों का संबंधित स्टेशन पर पहले ऑपरेशनल ठहराव था. इसके तहत इन स्टेशनों पर इंजन बदलना, ड्राइवर या टीटी बदलना सहित ऑपरेशनल कार्य ही होते थे. प्रारंभिक स्टेशन से इन स्टेशनों के लिए टिकट नहीं बनता था. संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से कानपुर जाने वाले यात्री को भी नयी दिल्ली का ही टिकट लेना होता था. लेकिन, अब कॉमर्शियल ठहराव होने से राजेंद्र नगर से कानपुर का टिकट भी मिल सकेगा. एक अक्तूबर से सात अक्तूबर के बीच इन ट्रेनों में संबंधित स्टेशन के लिए कॉमर्शियल टिकट की सेवा शुरू होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें