पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और राज्य में उत्पन्न बाढ की स्थिति से उन्हें अवगत करायेंगे. मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह और उनके प्रधान सचिव चंचल कुमार भी होंगे. मुख्यमंत्री फरक्का बैराज को लेकर बिहार की चिंता से प्रधानमंत्री को अवगत करायेंगे. साथ ही राज्य के बाढ की समस्या का स्थायी निदान के लिए ठोस पहले का आग्रह भी करेंगे. इसके पहले प्रधानमंत्री ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से टेलीफोन पर राज्य में बाढ़ की विकराल स्थित पर चर्चा की.मुख्यमंत्री अधिकारियोें के संग मंगलवार की सुबह दिल्ली के लिए विदा होंगे. सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी नीतीश कुमार से बाढ़ के बारे में अद्यतन जानकारी ली थी.
इससे पूर्व बेगूसराय में बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि बेगूसराय में बाढ़ की हालत गंभीर है. वहां के सांसद डॉ भोला सिंह बाढ़ पीड़ितों के बीच लगातार उनकी सुधि ले रहे हैं. इसी के तहत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सांसद डॉ सिंह से फोन पर बात कर बाढ़ की जानकारी प्राप्त की. सांसद ने सीएम को जिले में बाढ़ के हालात के बारे में विस्तार से अवगत कराया. सीएम ने सांसद को आश्वस्त किया कि बाढ़ पीड़ितों को हर संभव राहत उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिये गये हैं.

