पटना : पटना उच्च न्यायालय ने सोमवार को गया के आदित्य सचदेवा हत्याकांड के मुख्य आरोपी रॉकी यादव को घर में शराब रखने के आरोप में दायर केस में जमानत दे दी है. जस्टिस हेमंत गुप्ता की कोर्ट ने इस मामले में रॉकी यादव की ओर से दायर जमानत याचिका पर अपना फैसला दिया. रॉकी यादव के घर से पुलिस ने शराब की छह बोतलें जब्त की थी. इसी मामले में रॉकी यादव की मां एमएलसी मनोरमा देवी को जेल जाना पड़ा था. हाल ही में पटना उच्च न्यायालय से उन्हें जमानत मिली है. इस मामले में जमानत मिल जाने के बाद भी रॉकी यादव जेल में बंद रहेगा. रॉकी यादव आदित्य सचदेवा हत्या कांड का मुख्य आरोपी है.
गौरतलब हो कि रॉकी यादव पर गया के एक व्यवसायी आदित्य सचदेवा की गोली मारकर हत्या कर देने का आरोप है. हालांकि जमानत के बाद भी रॉकी यादव अभी जेल में बंद रहेगा.