बताया जाता है कि नेहा देवी ने उस मकान को छह माह पहले किराये पर लिया था और सेक्स रैकेट चला रही थी. पुलिस को इस बात की भनक लग गयी और फिर छापेमारी कर उसे पकड़ा गया. हेमंत सीआरपीएफ में रसोइये के पद पर तैनात है और श्रीनगर में पोस्टेड है. वह छुट्टी में अपने घर आया हुआ था. ठेकेदार व पोते की तबीयत खराब होने से पुलिस पूछताछ नहीं कर पायी.
Advertisement
ठेकेदार के घर में सेक्स रैकेट का खुलासा, दाे पकड़ाये
पटना: अगमकुआं थाना क्षेत्र की बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी में ठेकेदार हजारी प्रसाद के मकान संख्या इ 10 में सेक्स रैकेट चल रहा था. इस बात का उस समय खुलासा हुआ, जब गुप्त सूचना पर अगमकुआं थाने की पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान वहां से संचालिका नेहा देवी (तेलपा, करपी, अरवल) व ग्राहक हेमंत कुमार […]
पटना: अगमकुआं थाना क्षेत्र की बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी में ठेकेदार हजारी प्रसाद के मकान संख्या इ 10 में सेक्स रैकेट चल रहा था. इस बात का उस समय खुलासा हुआ, जब गुप्त सूचना पर अगमकुआं थाने की पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान वहां से संचालिका नेहा देवी (तेलपा, करपी, अरवल) व ग्राहक हेमंत कुमार (भेलवाड़ा, गोपालपुर, पटना) को पकड़ लिया. वहां से कदमकुआं इलाके की एक युवती को मुक्त कराया गया. इसके साथ ही पुलिस ने वहां से कंडोम व शिलाजीत को बरामद किया है.
बताया जाता है कि नेहा देवी ने उस मकान को छह माह पहले किराये पर लिया था और सेक्स रैकेट चला रही थी. पुलिस को इस बात की भनक लग गयी और फिर छापेमारी कर उसे पकड़ा गया. हेमंत सीआरपीएफ में रसोइये के पद पर तैनात है और श्रीनगर में पोस्टेड है. वह छुट्टी में अपने घर आया हुआ था. ठेकेदार व पोते की तबीयत खराब होने से पुलिस पूछताछ नहीं कर पायी.
2500 से 3000 रुपये लिये जाते थे
एक ग्राहक से 2500 से 3000 रुपये लिये जाते थे. इसके साथ ही नकली शराब की भी व्यवस्था की जाती थी. इतना ही नहीं, खाने के सामान की अलग से कीमत वसूली जाती थी. फोन पर ही सारी डीलिंग हो जाती थी और फिर सारी जानकारी लेने के बाद उक्त मकान में बुलाया जाता था. विदित हो कि अगमकुआं थाना इलाके में कई सेक्स रैकेट पहले भी पकड़े जा चुके हैं. उस इलाके धंधेबाजों ने अपना अड्डा बना लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement