पटना : राजधानी पटना से सटे मनेर में एक स्कूल में टीचर द्वारा एक छात्र को बेरहमी से पीटने का मामला प्रकाश में आया है. टीचर ने छात्र को इतनी बुरी तरह से पीटा कि उसकी मौत हो गयी है. जानकारी के मुताबिक मनेर के बलुआ सराय में दूसरी कक्षा के छात्र आदिस राज की मौत शिक्षक की पिटायी से हो गयी है. घटना से गुस्साये छात्र के अभिभावक और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा मचाया और पुलिस की गाड़ियों पर अपना गुस्सा निकाला. मनेर के विद्या निकेतन में दो बच्चों के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद स्कूल के प्रिंसिपल विनय कुमार ने छात्र की बुरी तरह पिटायी कर दी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिक्षक की पिटायी से जब छात्र की स्थिति गंभीर हो गयी तो शिक्षक ने परिजनों को बुलाकर बच्चे को घायल अवस्था में सौंप दिया. बाद में दानापुर के सगुना स्थित एक निजी अस्पताल में बच्चे को भरती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद गुस्साये परिजनों ने उसके शव को स्कूल के गेट पर रखकर हंगामा किया और वहां पहुंची पुलिस को भी खदेड़ दिया. घटना के बाद से स्थानीय लोगों में स्कूल के प्रति काफी आक्रोश है.