प्रेमकांत झा ने इस संबंध में टेंपोचालक विजय व रामबाबू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. ये दोनों मूल रूप से मधुबनी के रहने वाले है. विजय लालजी टोला और रामबाबू अदालतगंज झोपड़पट्टी के रहने वाले हैं. कोतवाली थानाध्यक्ष अविनाश कुमार आरोपित विजय व रामबाबू को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
Advertisement
बिहार : दारोगा की वरदी फाड़ी व सिपाही की अंगुली तोड़ी
पटना : टेंपो पकड़े जाने के विरोध में चालकों व अदालतगंज की महिलाओं ने शनिवार की सुबह स्टेशन गोलंबर के समीप पुलिस पोस्ट पर हंगामा किया. प्रदर्शन करने वालों ने एएसआइ प्रेमकांत झा व सिपाही शंभु के साथ मारपीट की. उन लोगों ने प्रेमकांत झा की वरदी फाड़ दी और सिपाही शंभु का अंगुली तोड़ […]
पटना : टेंपो पकड़े जाने के विरोध में चालकों व अदालतगंज की महिलाओं ने शनिवार की सुबह स्टेशन गोलंबर के समीप पुलिस पोस्ट पर हंगामा किया. प्रदर्शन करने वालों ने एएसआइ प्रेमकांत झा व सिपाही शंभु के साथ मारपीट की. उन लोगों ने प्रेमकांत झा की वरदी फाड़ दी और सिपाही शंभु का अंगुली तोड़ दी. घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाने से अतिरिक्त पुलिस बल वहां गये, लेकिन तब तक सभी वहां से भाग चुके थे.
क्या है मामला : बताया जाता है कि शुक्रवार की रात पुलिस ने स्टेशन गोलंबर के पास संदिग्ध स्थिति में रहे टेंपोचालक विजय व उसके साथ ही रामबाबू को पकड़ा था. ये लोग टेंपो को इधर-उधर कर रहे थे. पुलिस ने पूछताछ के लिए विजय व रामबाबू को पकड़ लिया और टेंपो को जब्त कर लिया गया. इसके साथ ही दोनों को कोतवाली थाना लाया गया. हालांकि पुलिस ने जुर्माना वसूलने के बाद टेंपो को छोड़ दिया और दोनों को जाने की इजाजत दे दी गयी. इसके बाद शनिवार की सुबह महिलाएं व कुछ टेंपो चालक स्टेशन गोलंबर पुलिस पोस्ट पर पहुंच गये और हंगामा कर घटना को अंजाम दिया. थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पर मामले का जायजा लिया और कार्रवाई की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement