8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहटा में निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट इंचार्ज को मारी गोली

बिहटा : बिहटा में शुक्रवार की रात नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (नाइलेट) के निर्माण में लगी दिल्ली की कंस्ट्रक्शन कंपनी वीआरसी के प्रोजेक्ट इंचार्ज राकेश कुमार सिंह को अपराधियों ने गोली मार दी़ स्थानीय लोगों ने उन्हें बिहटा के निजी अस्पताल में भरती कराया़, जहां से चिकित्सकों ने गंभीरवस्था मे पटना रेफर […]

बिहटा : बिहटा में शुक्रवार की रात नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (नाइलेट) के निर्माण में लगी दिल्ली की कंस्ट्रक्शन कंपनी वीआरसी के प्रोजेक्ट इंचार्ज राकेश कुमार सिंह को अपराधियों ने गोली मार दी़ स्थानीय लोगों ने उन्हें बिहटा के निजी अस्पताल में भरती कराया़, जहां से चिकित्सकों ने गंभीरवस्था मे पटना रेफर कर दिया़ बताया जाता है कि रात करीब साढ़े नौ बजे राकेश कुमार सिंह नाइलेट के साइड से दैनिक कार्य को समाप्त कर राघोपुर स्थित गेस्ट हाउस जाने के लिए कंपनी की गाड़ी से निकले. गेस्ट हाउस मुख्य मार्ग से 200 मीटर की दूरी पर स्थित है़ मुख्य मार्ग से पैदल चल कर वह जैसे गेस्ट हाउस के पास पहुंचे कि पहले से घात लगा कर बैठे दो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी.
गोलीबारी की घटना के बाद जब तक ग्रामीण पहुंचे, तब तक अंधेरे का फायदा उठा कर अपराधी पैदल ही भाग गये. राकेश कुमार सिंह मूल रूप से जमशेदपुर के निवासी हैं. पटना के कंकड़बाग में भी उनका मकान है. बिहटा में कुछ साल पूर्व आइआइआइटी, पटना के निर्माण मे लगी प्राइवेट कंपनी सापूर्जी पालोनजी के प्रोजेक्ट इंचार्ज थे. एक साल पूर्व अगस्त में उन्होंने दिल्ली की कंस्ट्रक्शन कंपनी वीआरसी के प्रोजेक्ट इंचार्ज का पदभार संभाला था.
इस संबंध में थानाप्रभारी रमेश प्रसाद सिंह कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एक जिंदा और एक मृत नाइन एमएम का कारतूस और अपराधी की चप्पल बरामद की गयी है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel