10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो, छपरा में बवाल, तोड़फोड़, आगजनी

पटना/छपरा : सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के खिलाफ शनिवार को बुलाये गये छपरा बंद के दौरान बवाल मच गया. दो गुटों के असामाजिक तत्वों ने एक दूसरे के खिलाफ पथराव, बमबाजी, हवाई फायरिंग के बाद दुकानों में तोड़फोड़, लूटपाट और आगजनी की. पांच घंटे तक उपद्रव के बाद पुलिस प्रशासन ने स्थिति […]

पटना/छपरा : सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के खिलाफ शनिवार को बुलाये गये छपरा बंद के दौरान बवाल मच गया. दो गुटों के असामाजिक तत्वों ने एक दूसरे के खिलाफ पथराव, बमबाजी, हवाई फायरिंग के बाद दुकानों में तोड़फोड़, लूटपाट और आगजनी की. पांच घंटे तक उपद्रव के बाद पुलिस प्रशासन ने स्थिति पर काबू पाया. मुजफ्फरपुर से जोनल आइजी सुनील कुमार के अलावा पुलिस मुख्यालय से एडीजी (विधि-व्यवस्था) आलोक राज और आइजी (ऑपरेशन) कुंदन कृष्णन छपरा पहुंचे.

एडीजी आलोक राज ने हालात का जायजा लेने के बाद प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की और कई अहम निर्देश दिये. सभी महत्वपूर्ण स्थानों को चिह्नित कर सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गयी है. बीएमपी के 500 जवानों के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स की एक कंपनी, आइटीबीपी समेत अन्य अर्धसैनिक बलों की भी एक-एक कंपनियों को तैनात किया गया है. जोनल आइजी सुनील कुमार को स्थिति सामान्य होने तक वहीं कैंप करने के लिए कहा गया है. अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गोपालगंज में भी इंटरनेट पर रोक लगा दी गयी है.

मकेर में आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद विरोध में भाजपा, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शनिवार को छपरा बंद का आह्वान किया था. इस दौरान शहर के साहेबगंज, खनुआ नाले के पास शुरू हुए उपद्रव पर काबू पाने के लिए डीएम दीपक आनंद और एसपी पंकज कुमार राज मौके पर पहुंचे, लेकिन उपद्रवियों ने बुद्धिजीवियों व बुजुर्गों की बातों को अनसुनी करते हुए एक-दूसरे के प्रतिष्ठानों और दुकानों में अाग लगा दी, तोड़फोड़ और लूटपाट की.
वरीय पदाधिकारियों ने तुरंत पुलिस बल को शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर तैनात कर स्थिति पर काबू पाने का प्रयास किया. इस दौरान उपद्रवियों ने साहेबगंज स्थित आभूषण दुकान, डाकघर के सामने स्थित सौंदर्य प्रसाधन की दुकान, साहेबगंज रोड के अलावा हथुआ मार्केट स्थित जूता-चप्पल की दुकान, बिहार लेदर हाउस समेत दर्जन भर दुकानों में लूटपाट, तोड़फोड़ और आगजनी की. पथराव के दौरान जिला पुलिस का एक जवान कृष्णा गुप्ता बुरी तरह जख्मी हो गया. डीएम दीपक आनंद के पैर में भी चोट लगी. हालांकि, वह डीआइजी अजय कुमार राय और एसपी पंकज कुमार राज व अन्य कनीय पदाधिकारियों के साथ हालात पर नियंत्रण के लिए एक मुहल्ले से दूसरे मुहल्ले दौड़ते रहे.
उपद्रव पर काबू पाने के बाद पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें आश्वयक निर्देश दिये गये. छपरा में 45 डीएसपी और इंस्पेक्टरों की प्रतिनियुक्त कर दी गयी है. इनकी तैनाती विभिन्न थाना क्षेत्रों के अलावा सभी अहम स्थानों पर उस समय तक रहेगी, जब तक स्थिति पूरी तरह से सामान्य नहीं हो जाती है. हालात सामान्य होने तक वहां 24 घंटे चौकसी और पैट्रोलिंग का आदेश दिया गया है. हंगामे में किसी भी आम जनता के घायल होने या बुरी तरह से जख्मी होने की कोई सूचना नहीं है.
डीएम दीपक आनंद ने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. असामाजिक तत्वों से सख्ती से निबटा जा रहा है. लोग अफवाहों पर ध्यान नहीं दें, प्रशासन का सहयोग करें. हंगामे में शामिल लोगों की वीडियोग्राफी करायी गयी है. उनकी पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel