Advertisement
चरस व गांजा बेचने के धंधे में लगे दो धराये
बाढ़ : पुलिस ने मसुदविगहा व कोर्ट एरिया में छापेमारी कर गांजा और चरस बेचने के धंधे में लगे दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कारोबारी व लखन मोदी कई माह से इस धंधे में शामिल था. छापेमारी के दौरान दोनों के पास से काफी मात्रा में गांजा व चरस के पैकेट मिले हैं. […]
बाढ़ : पुलिस ने मसुदविगहा व कोर्ट एरिया में छापेमारी कर गांजा और चरस बेचने के धंधे में लगे दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कारोबारी व लखन मोदी कई माह से इस धंधे में शामिल था.
छापेमारी के दौरान दोनों के पास से काफी मात्रा में गांजा व चरस के पैकेट मिले हैं. जानकारी के अनुसार शहर में मादक द्रव्यों की बिक्री की सूचना पर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने दारोगा अवधेश चौधरी को लेकर टीम का गठन किया. इस टीम ने सबसे पहले मसुद विगहा दुर्गा स्थान के पास गुमटी में छापेमारी की. जहां से लखन मोदी को गिरफ्तार किया गया.
छपरा के भगवान बाजार निवासी लखन मोदी के बनारसी घाट में किराये के मकान में छापेमारी के दौरान 32 पैकेट गांजा बरामद किया गया. लखन मोदी द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर थानाध्यक्ष ने कोर्ट एरिया स्थित कामता सिंह के पुत्र संजय सिंह के घर में छापेमारी की.
इस दौरान उसके घर से 98 पैकेट गांजा व 10 पैकट चरस के साथ तराजू बटखरा, चाकू व 25 सौ रुपये नकद बरामद किये गये. पुलिस छापेमारी में इस गिरोह के पास से कुल 370 ग्राम गांजा तथा 45 ग्राम चरस बरामद करने के बाद थानाध्यक्ष के बयान पर पुलिस ने नारकोटिक्स ड्रग्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार संजय सिंह गांजा व चरस के कारोबार से जुड़ा है.
वह छोटे-छोटे पैकेट बनाकर बाढ़ अनुमंडल मुख्यालय के विभिन्न क्षेत्राें में आपूर्ति कर रहा था. आरोपित लखन मोदी पहले खैनी व कोयला का धंधा किया था. लेकिन मनमाफिक फायदा नहीं होने के बाद वह मादक द्रव्य के धंधे में उतर गया. पुलिस की इस कार्रवाई से मादक द्रव्यों के सिंडिकेट में खलबली मच गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement