22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के सपने में शराबबंदी की मुहिम चला रहे हैं : बीजेपी

पटना / रांची : बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ. प्रेम कुमार ने आरोप लगायाहै कि बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के मुखिया नीतीश कुमार 2019 में प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं और उसके चलते वह देश के विभिन्न इलाकों में शराबबंदी की मुहिम चलाने की कोशिश कर रहे हैं. डॉ. प्रेम […]

पटना / रांची : बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ. प्रेम कुमार ने आरोप लगायाहै कि बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के मुखिया नीतीश कुमार 2019 में प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं और उसके चलते वह देश के विभिन्न इलाकों में शराबबंदी की मुहिम चलाने की कोशिश कर रहे हैं. डॉ. प्रेम कुमार ने आज यहां राजकीय अतिथिशाला में एक संवाददाता सम्मेलन में यह आरोप लगाया और कहा कि नीतीश कुमार की इस मुहिम में कोई दम नहीं है क्योंकि एक तरफ एक बार फिर अपराध और हिंसा की आग में समूचा बिहार जल रहा है और दूसरी तरफ नीतीश अपनी जिम्मेदारी छोड़कर पूरे देश में शराबबंदी कराने की मुहिम छेड़ने का नाटक कर रहे हैं.

पीएम बनने का सपना देख रहे नीतीश

कुमार ने एक सवाल के जवाब में यहां कहा कि हाल में ग्रेटर नोएडा में जिस प्रकार शराबबंदी की मुहिम के नाम पर नीतीश कुमार ने अपनी जनसभा में खुलेआम कैबरे डांस करवाया वह बहुत ही निंदनीय था. प्रेम कुमार ने आरोप लगाया कि जब बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू करने की नीतीश कुमार घोषणा कर चुके हैं तो आखिर किस उद्देश्य से बिहार में विभिन्न ब्रांड की शराब का उत्पादन किया जा रहा है. यह उनके दोहरे चरित्र की निशानी है. उन्होंने कहा कि यदि बिहार के मुख्यमंत्री की सचुमुच में देश में शराबबंदी चाहते तो अब तक बिहार में इसका उत्पादन भी वह अवश्य बंद कर चुके होते.

बिहार में अपराध में वृद्धि

यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा पूरे देश में पूर्ण शराबबंदी के पक्ष में नहीं है, डा. प्रेम कुमार ने कहा कि भाजपा भी शराबबंदी के पक्ष में है लेकिन अभी इस बारे में अनेक कदम उठाये जाने बाकी हैं और इसकी योजनाबद्ध ढंग से तैयारी करनी होगी तभी इसे लागू किया जा सकता है. उन्होंने दावा किया कि बिहार में बिना किसी तैयारी के शराबबंदी लागू की गयी जिसके चलते नीतीश के इस मुहिम की ही अब हवा निकल रही है. बिहार में पड़ोस में नेपाल और उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों से जमकर शराब की तस्करी हो रही है जिसे रोकने के लिए राज्य सरकार कोई उपाय नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि नीतीश की मुहिम में कोई दम नहीं है वह तो सिर्फ राजनीति कर रहे हैं. राज्य सरकार गले तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और अपराध का ग्राफ दिन दूना रात चौगुना बढ़ता जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें