पटना: राज्यसभा सदस्य डॉ मीसा भारती ने कहा है कि कन्या शिक्षा मामले में देश के 21 प्रमुख राज्यों में गुजरात का 20वां स्थान है. उन्होंने कहा है कि बिहार, झारखंड, असम आदि राज्य इस मामले में गुजरात जैसे समृद्ध राज्य से कहीं आगे है. उन्होंने कहा कि क्या कारण है कि लंबे समय से गुजरात जैसे राज्य में कन्याआें के लिए योजनाओं के बावजूद ना तो लड़कियां स्कूल-कॉलेजों में बड़ी तादाद में नामांकन करवा रही हैं, न अपनी शिक्षा पूरी कर रही हैं और न ही उच्च शिक्षा के लिए जा रही हैं.
फेसबुक पर जारी पोस्ट में उन्होंने कहा है कि लड़कियों में कुपोषण, कन्या भ्रूण हत्या जैसे मामलों में भी गुजरात जैसे समृद्ध और अधिकांश शिक्षित राज्य का आगे रहना समझ के परे है. लंबे समय से यहां भाजपा की सरकार रही है और जिसमें स्वयं मोदी जी लगातार तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं. जब मुख्यमंत्री रहकर एक राज्य में मोदी जी स्त्रियों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं ला सके तो पूरे देश में एक नारा देकर या बेटियों के साथ सेल्फी खींचने को प्रेरित कर के क्या सुधार लायेंगे.