22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Result Scam : चार-चार अंक बढ़ा कर बनाया विशाल को साइंस टॉपर

2015 के टॉपर विकास से नौ अंक अधिक देकर विशाल को बनाया गया पटना : इंटर साइंस टाॅपर घोटाला भलेही 2016 में सामने आ आया हो, लेकिन इसकी शुरुआत 2015 में ही हाे गयी थी. साइंस टॉपर विकास कुमार की जगह विशाल को नौ अंक ज्यादा देकर टॉपर बना दिया गया था. वीआर कॉलेज, कीरतपुर, […]

2015 के टॉपर विकास से नौ अंक अधिक देकर विशाल को बनाया गया
पटना : इंटर साइंस टाॅपर घोटाला भलेही 2016 में सामने आ आया हो, लेकिन इसकी शुरुआत 2015 में ही हाे गयी थी. साइंस टॉपर विकास कुमार की जगह विशाल को नौ अंक ज्यादा देकर टॉपर बना दिया गया था. वीआर कॉलेज, कीरतपुर, वैशाली के छात्र विशाल को 405 अंक इंटर साइंस में आया था.
लेकिन, इसके अंक को स्क्रूटनी में ही बढ़ाया गया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कर्मचारियों की मानें, तो विशाल को पहले टाॅप-टेन के लिस्ट में डाला गया. इसके बाद साइंस टॉपर बनाने के लिए विकास कुमार से नौ अंक ज्यादा दिया गया. टॉपर बनाने के लिए फिजिक्स और केमेस्ट्री में चार-चार और इंगलिश में एक अंक अधिक दिया गया. विशाल को टॉप-टेन और टॉपर बनाने का खेल वीआर कॉलेज के प्राचार्य बच्चा राय के इशारे पर पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह और पूर्व सचिव श्रीनिवास चंद्र तिवारी के द्वारा किया गया.
कई स्तरों पर बढ़ाये गये विशाल के अंक :2015 में टॉप-टेन की सूची में 418 अंक तक के छात्रों को शामिल किया गया था. वहीं विशाल को इंटर साइंस में 405 अंक ही आये थे. हर विषय में विशाल को 70 के आसपास अंक था. स्क्रूटनी में हर विषय में अंक को बढ़ाया गया. इससे विशाल का अंक बढ़ कर 429 हुआ. अब जब टॉपर बनाने की बात आयी, तो विकास कुमार के कुल अंक से 9 अंक बढ़ा कर विशाल काे दिया गया. इसके लिए तीन विषय फिजिक्स, केमेस्ट्री और इंगलिश में अंक बढ़ाये गये. कर्मचारियों ने बताया कि फिजिक्स और केमेस्ट्री में चार-चार अंक और इंगलिश में एक अंक बढ़ जाने के बाद विशाल का अंक विकास कुमार से अधिक हो गया.
इंटर साइंस का रिजल्ट 20 मई 2015 को घोषित किया गया था. रिजल्ट घोषणा के समय ही पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया था कि टॉपर लिस्ट में परिवर्तन हो सकता है. क्योंकि स्क्रूटनी के बाद कई छात्रों के अंक अधिक होने की संभावना बन जाती है.
इसके बाद 30 मई को इंटर आर्ट्स के रिजल्ट की घोषणा के दिन ही विशाल को खुद लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने फोन कर बुलाया था. साथ में वीआर कॉलेज के प्राचार्य बच्चा राय भी मौजूद थे. विशाल काे बुलाकर लालकेश्वर प्रसाद ने इंटर साइंस टॉपर होने की बात बतायी थी. विशाल से जब पूछा गया था तो विशाल ने बताया कि मुझे टॉपर होने की जानकारी समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद ने खुद दिया है.
टॉपर विकास का मार्क्स
फिजिक्स 89
केमेस्ट्री 87
मैथेमेटिक्स 95
इंगलिश 77
एनआरबी 81
कुल अंक 429
2015 में बदले जाने के बाद इंटर साइंस टॉपर विशाल का मार्क्स
फिजिक्स 93 (विकास से चार अंक बढ़े)
केमेस्ट्री 91 (विकास से चार अंक बढ़ेे)
मैथेमेटिक्स 95
इंगलिश 78 (विकास कुमार से एक अंक बढ़ाये गये)
एनआरबी 81
कुल अंक 438

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें