पटना / नयी दिल्ली : बिहार के नालंदा में तीन जून को हुए नवनिर्वाचित मुखिया की हत्या के मामले में पुलिस ने दिल्ली के वजीरपुर से दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों हत्या के आरोपी बताये जा रहे हैं. पुलिस इन अपराधियों को बहुत दिनों से तलाश रही थी. जानकारी के मुताबिक नालंदा के हरनौत में नवनिर्वाचित मुखिया पूनम देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. हत्या का आरोप बलराम प्रसाद और संतोष यादव नाम के दो बदमाशों पर लगा था. मामले में पुलिस को इन दोनों की काफी दिनों से तलाश थी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उत्तर पश्चिमी दिल्ली के वजीरपुर इलाके से इन्हें धर दबोचा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गिरफ्तार अपराधी संतोष यादव ने पुलिस के सामने अपना अपराध कबूल कर लिया है. गौरतलब हो कि पंचायत चुनाव में मृतक पूनम देवी ने संतोष यादव की पत्नी को हराकर मुखिया बनी थीं. आरोपित संतोष यादव ने पुलिस के सामने यह कबूल किया कि उसकी पत्नी महज 16 वोट से हारी थी. संतोष ने कहा कि उसने चुनाव में गड़बड़ी होने का आरोप लगाया था लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी थी. उसके बाद उसने पूनम देवी की हत्या की योजना बनायी और हत्या कर बिहार से फरार हो गया.