पटना : बिहार टॉपर घोटाला मामले में विशेष जांच टीम अब बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर के दामाद पर अपना शिकंजा कस रही है. एसआइटी ने गुरुवार को लालकेश्वर के दामाद विवेक रंजन की गिरफ्तारी का वारंट कोर्ट से हासिल कर लिया. वारंटके बाद एसआइटी की टीम विवेक रंजन के मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसकी गिरफ्तारी के लिये लगातार छापेमारी कर रही है. एसआइटी की टीम विवेक रंजन के पाटलिपुत्रा स्थित आवास पर भी पहुंची. हालांकि एसआइटी के हाथ अभी तक विवेक रंजन नहीं लगा है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस विवेक रंजन के मोबाइल टावर के लोकेशन के आधार पर कई राज्यों में अभियान चला रहा है. पुलिस ने पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में भी विवेक रंजन को तलाश रही है. टॉपर घोटाले में विवेक का नाम आने के बाद से पुलिस उसे तलाश रही है. एसआइटी को अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. सूत्रों की माने तो लालकेश्वर के दामाद को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.