पटना : पूर्व मध्य रेल ने मई महीने में चेन पुलिंग, धूम्रपान, बिना टिकट एवं रेलवे के नियमों का उल्लंघन कर यात्रा करने वाले 44,544 लोगों को हिरासत में लिया है. इनके ऊपर रेलवे एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की गयी. हिरासत में लिये गये इन लोगों में से अंतिम रूप से दोषी पाये गये लोगों से दंडस्वरूप एक करोड़ 64 लाख रुपये की राशि वसूल की गयी. इसके अलावा, आरपी (यूपी) एक्ट के तहत 24 केस दर्ज किये गये तथा 32 लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनसे 3,40,563 रुपये की रेलवे प्रोपर्टी बरामद की गयी.
जंजीर खींच कर ट्रेन रोकने वाले 494 गिरफ्तार : अवैध रूप से जंजीर खींच कर ट्रेन रोकने वालों के खिलाफ धर-पकड़ करते हुए सुरक्षा बल द्वारा 494 लोगों को हिरासत में लिया गया, जिन पर कार्रवाई करते हुए जुर्माने के रूप में 3,53,550 की राशि वसूल की गयी. इसी तरह, अवैध वेंडिंग में लिप्त 553 अवैध वेंडरों को पकड़ा गया और उनसे 6.03 लाख रुपये वसूले गये.