21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुवाहाटी जोन से 812 स्टूडेंट्स का हुआ एडमिशन, इसमें बिहार के ही 400 से अधिक

जेइइ एडवांस्ड 2025 को लेकर आइआइटी कानपुर ने ज्वाइंट इंप्लीमेंटेशन कमेटी (जेआइसी) की रिपोर्ट जारी कर दी है.

संवाददाता, पटना

जेइइ एडवांस्ड 2025 को लेकर आइआइटी कानपुर ने ज्वाइंट इंप्लीमेंटेशन कमेटी (जेआइसी) की रिपोर्ट जारी कर दी है. इस रिपोर्ट में परीक्षा रिजल्ट, प्रश्न-पत्र विश्लेषण, विभिन्न श्रेणी के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की संख्या व टॉप पांच हजार रैंकर्स को आवंटित आइआइटी संस्थानों के पाठ्यक्रमों का उल्लेख किया गया है. इस वर्ष कुल आइआइटी में चयनित 18188 स्टूडेंट्स में आइआइटी दिल्ली जोन के 4812, आइआइटी हैदराबाद के 4363, बॉम्बे जोन के 3825, रूड़की के 1729, कानपुर 1622, खडगपुर के 1655, गुवाहाटी से 812 स्टूडेंट्स आइआइटी में चयनित हुए हैं. सबसे अंतिम पायदान पर गुवाहाटी जोन रहा है. जोन में बिहार से 432 से अधिक स्टूडेंट्स का एडमिशन हुआ है. गुवाहाटी जोन में सबसे अधिक बिहार के स्टूडेंट्स का आइआइटी में एडमिशन हुआ है. आइआइटी गुवाहाटी जोन में अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, सिक्किम, त्रिपुरा आदि राज्य शामिल हैं. पिछले वर्ष भी अंतिम स्थान पर आइआइटी गुवाहाटी जोन से 786 छात्रों ने आइआइटी में एडमिशन लिया था. पिछले वर्ष भी जोन में बिहार ही एकमात्र ऐसा राज्य है रहा जिससे 300 से अधिक स्टूडेंट्स आइआइटी में चयनित हुए थे.

इस वर्ष भी काफी कम महिला अभ्यर्थियों का हुआ एडमिशन

देश के प्रतिष्ठित आइआइटी संस्थानों में महिला अभ्यर्थियों का प्रवेश अब भी सुपर न्यूमरेरी सीटों के ही भरोसे है. इस वर्ष आइआइटी की 18,188 सीटों में से जेंडर न्यूट्रल श्रेणी में मात्र 31 महिला अभ्यर्थी ही प्रवेश पा सकी हैं. यह आंकड़ा कुल सीटों का मात्र 0.17 प्रतिशत ही हैं. इस वर्ष जेइइ एडवांस्ड में 1,43,810 पुरुष शामिल हुए. दोनों पेपर में 1,39,085 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हुए. कुल पुरुष अभ्यर्थी 44,974 सफल हुए, जिनमें 14,524 लड़कों का एडमिशन हुआ. वहीं, परीक्षा में कुल 43,413 महिला अभ्यर्थी शामिल हुईं. दोनों पेपरों में 41,337 लड़कियां शामिल हुईं, जिनमें 9,404 सफल हुईं और कुल 3664 लड़कियों का एडमिशन इस बार आइआइटी में हुआ. लड़के और लड़कियों को मिला कर कुल 18,188 एडिशन इस बार 23 आइआइटी में हुआ है.

पांच वर्ष में आइआइटी में एडमिशन लेने वाली महिला अभ्यर्थी –

वर्ष: महिलाओं को प्रवेश: जेंडर न्यूट्रल श्रेणी: ओनली सुपर न्यूमरेरी श्रेणी में

2025: 3664: 31: 3633

2024:3495: 15: 3480

2023: 3422: 11: 3411

2022:3310: 34:3276

2021: 3213: 5: 3208

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel