12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Result Scam : इंटर साइंस टॉपर सौरभ श्रेष्ठ का रिजल्ट रद्द, वैशाली विशुन रॉय कॉलेज की मान्यता समाप्त

पटना : बिहार में इंटर के साइंस टॉपर सौरव श्रेष्ठ का रिजल्ट रद्द कर दिया गया है. साथ ही बोर्ड ने कार्रवाई करते हुए विशुन राय कॉलेज की मान्यता भी रद्द कर दी है. बोर्ड ने तीसरे टॉपर रहे राहुल के रिजल्ट को भी रद्द कर दिया है.जानकारी के मुताबिक कदाचार कमेटी द्वारा की गयी […]

पटना : बिहार में इंटर के साइंस टॉपर सौरव श्रेष्ठ का रिजल्ट रद्द कर दिया गया है. साथ ही बोर्ड ने कार्रवाई करते हुए विशुन राय कॉलेज की मान्यता भी रद्द कर दी है. बोर्ड ने तीसरे टॉपर रहे राहुल के रिजल्ट को भी रद्द कर दिया है.जानकारी के मुताबिक कदाचार कमेटी द्वारा की गयी अनुशंसा और जांच के आधार पर यह फैसला लिया गया है. बाकी 11 टॉपरों की स्थिति को यथावत रखा गया है और उन्हें पास कर दिया गया है. आर्ट्स की टॉपर रूबी राय को पक्ष रखने का मौका दिया गया है. बोर्ड ने रूबी रॉय को एक सप्ताह के अंदर बोर्ड ऑफिस में आने का फरमान जारी किया है.

शुक्रवारको हुआथा टॉपर टेस्ट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को अपने इतिहास में पहली बार अपनी टाॅपर्स लिस्ट को प्रूव करने की जरूरत पड़ी. शुक्रवार को इंटर साइंस और आर्ट्स के टॉप-5 में शामिल 14 टॉपर्स को नॉलेज टेस्ट के लिए बुलाया गया था, लेकिन आर्ट्स की स्टेट टॉपर रूबी राय नहीं पहुंची थी. शेष 13 टॉपर्स का लिखित व मौखिक टेस्ट 11 एक्सपर्ट की टीम ने लिया. इसके बाद एक्सपर्ट ने बोर्ड की कदाचार समिति को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी. कदाचार समिति ने आज रिजल्ट को बोर्ड ऑफिस के समक्ष प्रस्तुत किया. ज्ञात हो कि साइंस टॉपर सौरभ श्रेष्ठ अौर आर्ट्स टॉपर रूबी राय की मेरिट पर सवाल उठने के बाद के बाद समिति ने मेरिट लिस्ट में शामिल दूसरे टॉपर्स की जांच के लिए यह टेस्ट लिया था.

एक्सपर्ट कमेटी ने लिया था टेस्ट

शुक्रवार को इन सभी टॉपर्स और उनके अभिभावकों को एक हॉल में रखा गया था, जहां मीडिया को भी जाने की अनुमति नहीं थी. सारे टाॅपर्स और एक्सपर्ट के अाने के बाद टेस्ट का दौर शुरू हुआ था . हर टॉपर से इंटर परीक्षा में पूछे गये पांच-पांच सवाल पूछे गये थे. हर विषय से पांच-पांच प्रश्न टॉपर्स को लिख कर जवाब देने को कहा गया था. इसके अलावा एक्सपर्ट ने कुछ जेनरल प्रश्न भी टॉपर्स से पूछे थे. हिंदी और इंगलिश का टेस्ट निबंध, चिट्टी और आवेदन लिखवा कर लिया गया था . टॉपर्स की जांच के लिए हर विषय से एक-एक एक्सपर्ट को बुलाया गया था. इनमें पटना विवि और मगध विवि के कई जाने-माने विशेषज्ञ शामिल थे. हिंदी में दो एक्सपर्ट रखे गये थे. साइंस और आर्ट्स के लिए एक्सपर्ट की अलग-अलग टीम बनी हुई थी. इनमें अलग-अलग विषयों के चार-चार एक्सपर्ट शामिल थे. इसके अलावा कदाचार जांच कमिटी के भी दो सदस्य मौजूद थे.

इनविशेषज्ञों ने लियाथा नॉलेज टेस्ट

साइंस के लिए
– प्रो. सनवेंदु कुमार, एचओडी, हिंदी विभाग, पटना कॉलेज
– प्रो विनोद कुमार मंगलम, हिंदी विभाग, कॉलेज ऑफ कॉमर्स, पटना
– डॉ एमजे वारिस, इंगलिश के प्रोफेसर, वाशिग्टन यूनिवर्सिटी, बोर्ड एकेडमिक काउंसिल के सदस्य
– प्रो राजकिशोर प्रसाद, फिजिक्स के प्रोफेसर, बीएन कॉलेज , पटना
– प्रो रजनीश कुमार, केमिस्ट्री विभाग, पटना साइंस कॉलेज
– प्रो परिमल खान, बायोलॉजी, पटना साइंस कॉलेज
– एसबी राय, मैथेमेटिक्स विभाग, बीएन कॉलेज, पटना
आर्ट्स के लिए
– प्रो सुरेंद्र कुमार, एओडी, इतिहास विभाग, पटना कॉलेज
– प्रो आरएन पांडेय, अर्थशास्त्र विभाग, कॉलेज ऑफ कॉमर्स, पटना
– प्रो खालिद, समाजशास्त्र, काॅलेज ऑफ कॉमर्स, पटना
– डॉ राजीव रंजन सिन्हा, भूगोल एक्सपर्ट, प्राचार्य, बाल्डविन एकेडमी, पटना
कदाचार जांच समिति
– गोविंद झा, पूर्व आरडीडी, शिक्षा विभाग
– राजाराम प्रसाद, पूर्व प्राचार्य, जिला स्कूल, गया

रूबी राय ने बोर्ड को भेजा था आवेदन कहा था, डिप्रेशन में हूं, नहीं आ पाऊंगी

आर्ट्स टॉपर व वीआर कॉलेज, कीरतपुर, वैशाली की छात्रा रूबी राय ने समिति के पास आवेदन भेजा था, जिसमें डिप्रेशन के कारण नहीं आने की वजह बतायी गयी थी. वीआर कॉलेज के डिप्टी डायरेक्टर नंद किशोर यादव ने कहा कि रूबी काफी डिप्रेशन में है, जिससे वह आज टेस्ट में शामिल नहीं हो पायेगी. जब ठीक होगी, तो बोर्ड में उपस्थित होगी.

ये टॉपर्स आये टेस्ट देने

आर्ट्स : कृति भारती, खगड़िया खुशबू, सुपौल तैयबा परवीन, सहरसा तसनीम जहां, खगड़िया
साइंस : साैरभ श्रेष्ठ, वैशाली लोक चंद्र, सुपौल अंशुमान मसकरा, बेगूसराय अंकित राज, पटना राहुल कुमार, वैशाली हर्ष कंट, बिहारसरीफ महिमा मानी, भभुआ अभिषेक कुमार, नवादा शिवानी सिंह, वैशाली

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel