10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार पंचायत चुनाव : हाजीपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, कई बूथों पर झड़प

पटना : बिहार में पंचायत चुनाव के सातवें चरण के तहत आज वोट डाले जा रहे हैं. छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान की प्रक्रिया चल रही है. जानकारी के मुताबिक पटना के खुसरूपुर बूथ नंबर 50,51 पर ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़पहोगयी जिसमें 3 पुलिसकर्मी घायल बताये जा रहे हैं. वहीं, हाजीपुर में चुनावी […]

पटना : बिहार में पंचायत चुनाव के सातवें चरण के तहत आज वोट डाले जा रहे हैं. छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान की प्रक्रिया चल रही है. जानकारी के मुताबिक पटना के खुसरूपुर बूथ नंबर 50,51 पर ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़पहोगयी जिसमें 3 पुलिसकर्मी घायल बताये जा रहे हैं. वहीं, हाजीपुर में चुनावी रंजिश में गोली मारकर युवक हत्या कर दी गयी है.घटना अनवरपुर बूथ 275 के पास हुई. उससे पहले लखीसराय के फतेहपुर मिडिल स्कूल बूथ से पोलिंग एजेंट को गिरफ्तार किया गया. समस्तीपुर के कल्याणपुर के खजूरी पंचायत के मतदाताओं का हंगामे की भी खबर है जहां बैलेट पेपर पर 5 मुखिया प्रत्याशियों के नाम नहीं होने की वजह से विवाद हुआ.

पंचायत चुनाव में मुजफ्फरपुर के कुढ़नी पंचायत से बूथ नंबर 237 पर नोकझोंक हो गयी. पुलिस ने कुछ लोगों को खदेड़ा और पिटायी की. वहीं दूसरी ओर वैशाली में भगवानपुर के रामपुर बसरा बूथ पर 101 और 102 पर झड़प हो गयी जिसमें प्रत्याशियों के दो समर्थकों के बीच मारपीट की खबर है. मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

मतदाताओं में उत्साह

मतदान केंद्रों पर भीषण गरमी के बाद भी वोटरों की लंबी कतार लगी हुई है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक वोटरों में काफी उत्साह है. मतदान केंद्रों में भारी संख्या में महिला वोटर पहुंच रही हैं. हालांकि पुरुष वोटरों की संख्या भी ठीक-ठाक है. सातवें चरण में राज्य के 35 जिलों के 57 प्रखंडों के 854 पंचायतों में मतदान जारी है. बुधवार को जिला परिषद के 121, पंचायत समिति सदस्य के 1188, मुखिया के 854, सरपंच के 854, ग्राम पंचायत सदस्य के 11812 और पंच के 11812 पदों के लिये मतदान हो रहा है. सातवें चरण में 12237 मतदान केंद्र बनाये गये हैं और 12237 मतदान केंद्रों के दलों का गठन किया गया है. मतदान पर नजर रखने के लिए हर बार की तरह कंट्रोल रूम से पूरे राज्य के चुनाव पर नजर रखा जा रहा है.

पंचायतों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस को जिम्मेवारी

जिला प्रशासन ने हरेक पंचायत पर एक मजिस्ट्रेट और एक पुलिस अधिकारी की नियुक्ति की है ताकि एक- एक बूथ पर नजर रखी जा सके. प्रत्येक बूथ पर मतदान दल के अलावा पुलिस पार्टी होगी, जिनकी प्रतिनियुक्ति मानकों से ज्यादा की गयी है.

धमकाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान को लेकर सुपर जोनल से लेकर सेक्टर दंडाधिकारियों की तैनाती कर दी गयी है. सुपर जोनल दंडाधिकारी गश्ती दल दंडाधिकारियों पर नजर रखेंगे, जबकि सेक्टर दंडाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदाता बेखौफ होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. मतदाताओं को डराने-धमकाने वाले तत्वों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश जारी किया गया है. सभी उम्मीदवारों को मतदान केंद्र की सीमा से 200 मीटर की परिधि के बाहर ही किसी तरह का शिविर लगाने का निर्देश दिया गया है. शिविर में दो कुरसियां, एक टेबुल तथा ऊपर मामूली छतरी रखी जा सकती है. चुनाव चिह्न से संबंधित बैनर, पोस्टर या झंडा नहीं लगाया जा सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें