संवाददाता, पटना उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य में प्राकृतिक खेती करायी जायेगी. प्रत्येक क्लस्टर में दो कृषि सखियां नियुक्त की जायेंगी.कुल 800 कृषि सखियों को चयनित किया जायेगा. ये हर महीने 16 दिन कार्य करेंगी. उन्हें 300 रुपये रूपये प्रतिदिन मानदेय और 200 रुपये प्रति माह यात्रा भत्ता मिलेगा. इनका प्रमुख कार्य किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रेरित करना, पंजीकरण कराना, प्रशिक्षण दिलाना और फसल चक्र के दौरान तकनीकी मार्गदर्शन देना होगा. इन्हें प्रशिक्षित करने में मास्टर प्रशिक्षक कृषि विश्वविद्यालयों, कृषि विज्ञान केेंद्र एवं प्राकृतिक खेती संस्थानों की मदद ली जायेगी. पटना स्थित विभाग के कार्यालय में शुक्रवार को समीक्षा में उन्होंने कहा कि कार्यक्षमता बढ़ाने हेतु इन्हें मोबाइल डिवाइस के लिए सहायता राशि प्रदान की जायेगी. ताकि मोबाइल के माध्यम से किसानों को तुरंत सलाह दे सकें. कहा कि प्राकृतिक खेती अपनाने वाले किसानों को 4,000 रुपये प्रति एकड़ प्रति वर्ष की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. इसमें 300 रुपये प्रतिमाह जैविक इनपुट, पशुधन देखभाल आदि पर खर्च करने और 400 रुपये प्रति वर्ष ड्रम व अन्य संसाधनों की एकमुश्त सहायता के रूप में मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है