40.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बीआरसी में मनाया गया 7वां बिहार बटालियन का स्थापना दिवस

patna news: दानापुर. बिहार रेजिमेंट की 7वीं बटालियन का स्थापना दिवस मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया. रेजिमेंट की सातवीं बटालियन की स्थापना एक अप्रैल 1964 को मेजर दीप सिंह मेड़तिया द्वारा दानापुर में वर्तमान मंदिर क्षेत्र के पास प्राथमिक विद्यालय बैरक में की गयी थी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

दानापुर. बिहार रेजिमेंट की 7वीं बटालियन का स्थापना दिवस मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया. रेजिमेंट की सातवीं बटालियन की स्थापना एक अप्रैल 1964 को मेजर दीप सिंह मेड़तिया द्वारा दानापुर में वर्तमान मंदिर क्षेत्र के पास प्राथमिक विद्यालय बैरक में की गयी थी. धार्मिक समारोह और गीता व बाइबिल से उपयुक्त छंदों के पाठ के बाद रेजिमेंट केंद्र में 6वीं और 7वीं बटालियन के अफसरों और जेसीओ की उपस्थिति में रेजिमेंट के तत्कालीन कमांडेंट कर्नल कुलदीप सिंह सिद्धू ने झंडा फहराया. लेफ्टिनेंट कर्नल कुलदीप सिंह सिद्धू, (एसएम) को 15 अप्रैल 1964 को बटालियन के प्रथम कमान अधिकारी और अल्फ्रेड करकेट्टा, आइडीएसएम को पहले बटालियन सूबेदार मेजर के रूप में तैनात किया गया था. 7वीं बटालियन बिहार बटालियन को 26 नवंबर 1970 को बिहार रेजिमेंटल केंद्र के परेड ग्राउंड में भारत के उपराष्ट्रपति जीएस पाठक से ध्वज प्राप्त हुआ. स्थापना दिवस पर रेजिमेंट के ‘वीर स्मृति’ स्थल पर बटालियन के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर रेजिमेंट के कमांडेंट ब्रिगेडियर कमलदीप जसपाल और ले कर्नल अंकुर कुमार मिश्रा, दंडपाल समेत कई अन्य सैनिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel