पटना : राजस्थान के कोटा में कोचिंग करने वाले बिहारी छात्रों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गयी. जानकारी के मुताबिक शाम में 50-60 की संख्या में एक साथ जमा हुए छात्रों ने कोटा के महावीर नगर की सब्जी मंडी स्थित छात्रों के मेस पर हमला कर दिया. घटना में एक छात्र की मौत हो गयी है वहीं एक छात्र घायल बताया जा रहा है. हमला करने वाले छात्र हथियारों से लैस थे और वह भी छात्र ही थे. घटना बिहार के कोचिंग करने वाले छात्रों के दो गुटों के बीच हुई है.
छात्र ने दी घटना की जानकारी
इस घटना में घायल एक छात्र ने बताया कि वह कुछ दिन पहले ही जेईई की कोचिंग के लिए कोटा आया था. साथ में उसके अभिभावक भी आये थे. नामांकन के बाद वह चले गये. छात्र के मुताबिक जब वह लोग मेस में बैठकर खाना खा रहे थे तभी हमला हुआ. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्रों को बचाने के लिए कुछ लोग आगे आये उनपर भी एक गुट ने हमला बोल दिया.
नवादा के छात्र की मौत
घटना में नवादा बिहार के रहने वाले छात्र सत्यप्रकाश उर्फ प्रिंस की मौत हो गयी है वहीं समस्तीपुर के रहने वाले छात्र संदीप बुरी तरह घायल हो गया है. स्थानीय पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन से ज्यादा छात्रों को हिरासत में ले लिया है. सभी छात्रों से पूछताछ चल रही है.
छात्राओं से हुई थी छेड़छाड़
वहीं दूसरी ओर इस मामले में यह भी जानकारी सामने आयी है कि कुछ छात्रों द्वारा गर्ल्स हॉस्टल की लड़कियों से भी छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया गया है. मामले की जांच कोटा पुलिस कर रही है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि जांच के बाद दोषी छात्रों पर कार्रवाई की जायेगी.