13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब टास्क फोर्स भी उठायेगा कचरा

पटना : अब सड़कों पर से कचरे उठाने की जिम्मेवारी टास्क फोर्स को दी गयी है. एक सप्ताह में टास्क फोर्स काम करने लगेगा. इसे लेकर नगर आयुक्त ने आवश्यक निर्देश दिये हैं. यह फैसला शनिवार को मेयर अफजल इमाम की अध्यक्षता में आयोजित स्थायी समिति की बैठक में लिया गया. टास्क फोर्स को लेकर […]

पटना : अब सड़कों पर से कचरे उठाने की जिम्मेवारी टास्क फोर्स को दी गयी है. एक सप्ताह में टास्क फोर्स काम करने लगेगा. इसे लेकर नगर आयुक्त ने आवश्यक निर्देश दिये हैं. यह फैसला शनिवार को मेयर अफजल इमाम की अध्यक्षता में आयोजित स्थायी समिति की बैठक में लिया गया.
टास्क फोर्स को लेकर अंचल स्तर पर दो-दो टीमें गठित करने का निर्देश दिया गया है. इन टीमों के पास ट्रैक्टर के साथ दो या तीन सफाई मजदूर भी रहेंगे, जो दिन भर चौड़ी सड़कों पर भ्रमण करते रहेंगे और जहां कचरा दिखेगा, उसे उठा लेंगे. दरअसल निर्धारित समय पर कूड़ा प्वाइंट से कचरा तो सफाई कर्मी उठा लेते हैं, इसके बाद भी दिन भर कचरा दिखता रहता है.
इसका मुख्य कारण है कि दिन भर कूड़ा प्वाइंट के आसपास रहने वाले लोग कचरा फेंकते रहते हैं. कूड़ा प्वाइंटाें के आसपास दिन भर कचरा बिखरे रहने का मामला शनिवार को हुई स्थायी समिति की बैठक में उठाया था. वहीं, बुडको के माध्यम से खरीदे जानेवाले 155 छोटे वाहन का वर्क ऑर्डर दो दिनों के भीतर दिया जायेगा. इसके एक माह के अंदर आपूर्ति सुनिश्चित कराना होगा.
वार्ड स्तर पर लगेंगी पांच-पांच समरसेबुल बोरिंग : नगर आयुक्त ने बैठक में समरसेबुल बाेरिंग लगाने के प्रस्ताव को प्रस्तुत करते हुए कहा कि एक समरसेबुल बोरिंग लगाने पर 2.8 लाख रुपये की लागत पड़ेगा.
इस पर मेयर अफजल इमाम ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में पांच-पांच समरसेबुल बोरिंग लगायी जायेगी. पांच-पांच बोरिंग लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए कहा कि आगामी निगम बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव प्रस्तुत किया जायेगा. बोर्ड से प्रस्ताव की मंजूरी मिलने के बाद वार्ड स्तर पर टेंडर निकाल कर बोरिंग लगाने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
बकरी बाजार का भूखंड फिर होगा चिह्नित : हाइकोर्ट के निर्देश पर निगम प्रशासन ने जैसे-तैसे अशोक नगर मार्केट के विस्थापितों को जंकशन स्थित बकरी बाजार में भूखंड चिह्नित कर दे दिया. इस संबंध में नगर आयुक्त ने प्रस्ताव बैठक में रखा. इस पर सदस्य आभा लता ने कहा कि विस्थापितों को मुख्य सड़क के किनारे का भूखंड दिया गया है.
इस स्थिति में भविष्य में निगम को रास्ता भी नहीं मिलेगा. इस पर बैठक में निर्णय लिया गया कि फिर से भूखंड चिह्नित कर विस्थापितों को दिया जायेगा और 11 वर्ष के किराये पर भूखंड उपलब्ध कराया जायेगा. इसके साथ ही बैठक में मौर्यालोक परिसर में वाइ-फाइ सुविधा बहाल करने से संबंधित प्रस्ताव भी रखा गया. इस पर मेयर ने मुख्य नगर अभियंता को निर्देश दिया कि एक सप्ताह में रेट तय करने के लिए संचार कंपनियों से सुझाव मांग कर प्रस्ताव तैयार कर लें. इस बैठक में स्थायी समिति सदस्य आभा लता, संजीव कुमार, मनोज जायसवाल, मो नैयाज सहित निगम के आलाधिकारी उपस्थित थे.
निगम खरीदेगा डिसिल्टिंग मशीन : निगम क्षेत्र में चार-पांच भूगर्भ नाले हैं, जिनकी वर्षों से उड़ाही नहीं की गयी है. इन भूगर्भ नालों की उड़ाही डिसिल्टिंग मशीन से कराने का प्रस्ताव बैठक में रखा गया.
प्रस्ताव रखते हुए नगर आयुक्त ने कहा कि डिसिल्टिंग मशीन का किराया एक घंटे का 12 हजार रुपये है और एक माह में कम-से-कम भाड़े पर रखना होगा. इस पर मेयर ने कहा कि मशीन का एक माह का किराया ही एक करोड़ रुपये हो जायेगा, तो क्यों न निगम ही मशीन की खरीदारी करे. इसको लेकर अगली बैठक में प्रस्ताव के साथ-साथ बुडको अधिकारी को भी आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया, ताकि शीघ्र डिसिल्टिंग मशीन की खरीदारी की जा सके.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel