22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार पंचायत चुनाव : सहरसा के सिहौल गांव में मुखिया प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या

पटना : बिहार में दूसरे चरण का पंचायत चुनाव भी छिटपुट हिंसा के साथ संपन्न हुआ. कई जगहों से झड़प और गोली चलने की खबरें आयी. वहीं सहरसा में बिहरा थाना के सिहौल गांव में मुखिया प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या की खबर भी आयी. कई जगहों पर मत पत्रों को नुकसान पहुंचाने की खबर […]

पटना : बिहार में दूसरे चरण का पंचायत चुनाव भी छिटपुट हिंसा के साथ संपन्न हुआ. कई जगहों से झड़प और गोली चलने की खबरें आयी. वहीं सहरसा में बिहरा थाना के सिहौल गांव में मुखिया प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या की खबर भी आयी. कई जगहों पर मत पत्रों को नुकसान पहुंचाने की खबर भी मिली. पुलिस ने इस दौरान कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस के साथ झड़प होने की वजह से कई जगहों पर मतदान के प्रभावित होने की रिपोर्ट भी सामने आयी है.

05 : 00 PM : सहरसा में बिहरा थाना के सिहौल गांव में मुखिया प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या

04 : 10 PM : वैशाली- जंदाहा के बहसी बूथ नंबर दो पर दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच झड़प, महिला समेत 4 लोग घायल

03 : 40 PM : सिमरी बख्तियारपुर मोहनिया में चली गोली एक युवक की मौत

02 : 10 PM : पटना के बिक्रम मिसरपुरा बूथ नंबर 2 पर झड़प, दो गुटों के बीच रोड़ेबाजी, बोगस वोट डालने को लेकर झड़प.

02 : 00 PM : वैशाली के जन्दाहा के मुकुंदपुर भाथ बूथ संख्या 208 पर विवाद, असामाजिक तत्वों ने दर्जनों बैलेट पेपर को फाड़ा.

01 : 30 PM : पंचायत चुनाव- 1 बजे तक 37 फीसदी वोटिंग

01 : 00 PM : सुपौल में पुलिसकर्मी के साथ मारपीट,गाड़ी पर पथराव, मेहा सिमर गांव के बूथ के पास पथराव

12: 30 PM : नवादा के मेसकौर के बूथ 61,62 से 3 गिरफ्तार, सीतामढ़ी ओपी पुलिस ने की कार्रवाई, चुनाव कार्य प्रभावित करने का आरोप

12: 05 PM :औरंगाबाद में तरार बूथ से मुखिया प्रत्याशी गिरफ्तार, दया शंकर प्रसाद पैसा बांटते रंगे हाथ गिरफ्तार, जोनल दंडाधिकारी ने की कार्रवाई

11: 30 AM : पटना-पंचायत चुनाव का दूसरा चरण, 11 बजे तक 30 फीसदी मतदान

11:20 AM : पंचायत चुनाव- नालंदा के अस्थावां में कमसपुर बूथ 196, 195 पर नोकझोंक

11:10 AM : वैशाली में देसरी प्रखंड पर प्रशासन ने बूथ पर लगवाया टेंट, बूथ संख्या 82 पर 2 महिलाएं हुई थी बेहोश.

10:30 AM : मुज़फ्फरपुर के मीनापुर प्रखंड के मानिकपुर पंचायत बूथ संख्या 9 एवं10 पर बैलेट पेपर की लूट . मतदान प्रभावित, मतदाता आक्रोशित

10:25 AM : खगड़िया में तेतराबाद चंद्रपुरा बूथ नंबर 70,71 और 72 पर रोड़ेबाजी

10:20 AM : मुजफ्फरपुर के मीनापुर में बूथ 23, 24 पर मारपीट

10:15 AM : मधेपुरा के मुरलीगंज प्रखंड के बूथों से 7 गिरफ्तार, मतदान में गड़बड़ी का आरोप

10:10 AM : पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग, सुबह 9 बजे तक 12 फीसदी मतदान

10:05 AM : पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग, 60 ब्लॉक के 12,506 बूथों पर पर हो रही वोटिंग

10:00 AM : बिहार में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में वोटिंग जारी है. मतदान केंद्रों पर लोग मतदान के लिए पहुंच रहे हैं. प्रथम चरण में छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान संपन्न होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग इस बार सतर्क है. सभी अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है कि छोटी-मोटी घटनाएं भी नहीं होनी चाहिए. जिलों के डीएम और एसपी को इसके लिए निर्देशित कर दिया गया है. वोटिंग शांतिपूर्वक जारी है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पटना : सुरक्षा के लिहाज से 50 हजार से अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है. पेट्रोलिंग के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को तैनात किया गया है. दूसरे चरण में जिला परिषद के 124 पद, मुखिया और सरपंच के 891, पंचायत समिति के 1222, वार्ड सदस्य और पंच के 12193 पदों के लिए मतदान चल रहा है मतदान केंद्रों की संख्या और मतदाता दूसरे चरण में 12506 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है. सुरक्षा के लिहाज से 3742 पेट्रोलिंग टीम बनायी गयी है. वोटरों की कुल संख्या 5985489 है जिसमें पुरुष वोटरों की संख्या 3198178 और महिला वोटरों की संख्या 2797131 है.

यहां करें शिकायत : मतदान के दौरान गड़बड़ी की शिकायत करने के लिए नियंत्रण कक्ष खोला गया है, जो सुबह छह बजे से रात के 10 बजे तक काम करेगा. फोन नंबर 0612-2506180/2506181 या फैक्स : 0612-2507847 या इ-मेल : [email protected].

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel