35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरा आत्मविश्वास है बिहार में पूर्ण शराबबंदी सफल होगी : नीतीश

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी सफल होगी और एक दिन यह देश भर में लागू होगी. एक कार्यक्रम में नीतीश ने कहा कि उन्हें पूरा आत्मविश्वास है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी सफल होगी और एक दिन यह देश भर […]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी सफल होगी और एक दिन यह देश भर में लागू होगी. एक कार्यक्रम में नीतीश ने कहा कि उन्हें पूरा आत्मविश्वास है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी सफल होगी और एक दिन यह देश भर में लागू होगी. कुछ लोग कहते हैं कि पूर्ण शराबबंदी कहीं सफल हुई है तो क्या हम प्रयास करना छोड दें. उन्होंने कहा कि मैंने लोगों की भावनाओं को देखकर ही पूर्ण शराबबंदी का फैसला लिया था. पूर्ण शराबबंदी की असफलता की कामना करने वालों को निराशा ही हाथ लगेगी.

अन्य राज्यों में होगा आंदोलन

आज पूर्ण शराबबंदी लागू करने में लोग अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं.’ मुख्यमंत्री ने कहा कि हम अन्य राज्यों में जाकर भी शराबबंदी आन्दोलन को आगे बढायेंगे. सब जगह इसकी शुरुआत हो गयी है. बिहार में शराबबंदी कामयाब होगी और यह देश भर में लागू होगी. बिहार में पूर्ण शराबबंदी के कारण होने वाले आर्थिक नुकसान के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी का बहुआयामी सामाजिक प्रभाव होगा. इस राशि का लोगों द्वारा सदुपयोग किया जायेगा. इसका खर्च लोग शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण पर करेंगे. इससे बाजार की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी तथा अप्रत्यक्ष रुप से सरकारी राजस्व बढेगा, इसलिये शराबबंदी सोच-समझकर लिया गया निर्णय है.

मैं जो कहता हूं, वो करता हूं-नीतीश

नीतीश ने कहा कि मैं जो कहता हूं, वो करता हूं, अब यह सबका कर्तव्य है कि इसे सफलतापूर्वक लागू करें. पूर्ण शराबबंदी लागू होने से एक अच्छा वातावरण बना है, इसे लोग खत्म नहीं होने देंगे, इसका दूरगामी परिणाम होगा. उन्होंने कहा कि शराबबंदी से सामाजिक परिवर्तन की शुरुआत हुयी है. आज शाम को शांति रहता है. पूर्णिया या था तो एक व्यक्ति ने कहा कि शराबबंदी से आज शराब पीने वाले भी खुश हैं. महिला एवं पुरुष दोनों खुश हैं. लोगों की सक्रियता से ही यह अभियान सफल होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के अलावा अन्य राज्यों में भी पूर्ण शराबबंदी की मांग की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें