पटना : राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने बिहार के अपने राजद कार्यकर्ताओं को एक अनोखी नसीहत दी है. राजद सुप्रीमों ने कार्यकर्ताओं को अंबेडकर जयंती के मौके पर संबोधित करते हुए कहा है कि नशा करना है तो करो लेकिन नशा भाजपा से लड़ने का करो. लालू ने कार्यकर्ताओं को कहा है है कि नशा करना ही है तो बीजेपी से सीधी लड़ाई और उसे उखाड़ फेकने काक नशा करो. लालू ने मौके पर बिहार में शराबबंदी को एक क्रांति बताते हुए कार्यकर्ताओं से भाजपा के खिलाफ एकजुट होने की बात कही.
अपमान करने वाले मना रहे हैं जयंती
लालू प्रसाद यादव ने लालू नीतीश सरकार पर बिहार में तंज कसने वालों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सब कहता है कि बिहार में महागंठबंधन की सरकार नहीं चलेगी. लालू-नीतीश की सरकार नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार को कुछ नहीं होगा और यह सरकार खूब चलेगी. लालू ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर को अपमानित करने वाले लोग अब उनकी जयंती मनाने लगे हैं.
बाबाओं पर लालू का हमला
लालू ने शंकराचार्य, स्वरूपानंद और निर्मल बाबा ये सभी लोग समाज को तोड़ने वाले हैं. लालू ने कहा कि आसाराम बापू को सब जाने गये और रामदेव कपाल भारती कराते-कराते पूंजीपति बन गए. लालू ने मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी भारत के लिए अशुभ है क्योंकि उन्होंने गोधुली बेला में शपथ लिए थे इसलिए देश में इस तरह की अशुभ घटनाएं हो रही है.