15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : विभिन्न जिलों में लगी आग, 70 घर जले 2 बच्चों की मौत, लालू ने जतायी चिंता

पटना / दरभंगा / सीवान / मुजफ्फरपुर : बिहार में बढ़ती भीषण गरमी को लेकर राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने चिंता जतायी है. लालू ने कहा है कि सूबे में पेयजल संकट से सरकार को निबटने की जरूरत है. लालू प्रसाद यादव ने कार्यकर्ताओं से भीषण गरमी में लोगों की मदद करने की अपील […]

पटना / दरभंगा / सीवान / मुजफ्फरपुर : बिहार में बढ़ती भीषण गरमी को लेकर राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने चिंता जतायी है. लालू ने कहा है कि सूबे में पेयजल संकट से सरकार को निबटने की जरूरत है. लालू प्रसाद यादव ने कार्यकर्ताओं से भीषण गरमी में लोगों की मदद करने की अपील की. वहीं दूसरी ओर बिहार के कई जिलों से भीषण अगलगी की खबरें आ रही हैं. दरभंगा से मिली खबर के मुताबिक वहां आग में जलने से दो बच्चों की मौत की खबर है.

दरभंगा में लगी आग

जिले के बिरौल थाना अंतर्गत अथार गांव में जबरदस्त अगलगी की घटना हुई है. घटना में 60 घर जलकर पूरी तरह खाक हो गये हैं. अगलगी की घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है. अगलगी में देखते ही देखते साठ आशियानें उजड़ गये हैं. वहीं जानकारी के मुताबिक इस अगलगी में दो बच्चों की झुलसकर मौत हो गयी है. घटनास्थल पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.

मुजफ्फरपुर में लगी आग

खबर मिल रही है कि जिले के बरौना गांव में आज आग लग गयी है. जानकारी के मुताबिक अभी भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. अबतक अगलगी से 10 घर जलकर खाक हो गये हैं. वहीं दमकल की गाड़ी सूचना के बाद भी नहीं पहुंची है. स्थानीय लोगों के मुताबिक आग लगातार बढ़ रही है. लोग प्रयास के बाद भी आग पर काबू नहीं पा सके हैं. फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी गयी है.

सीवान में गेहूं की खेत में आग

जानकारी के मुताबिक जिले में गेहूं के खेत में आग लग जाने से भारी मात्रा में गेहूं की फसल बरबाद हो गयी है. सही समय पर पहुंचे दमकल और ग्रामीणओं की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. घटना हुसैनगंज के प्रतापपुर मचकाना गांव की बतायी जा रही है. अभी भी लोग आग को बुझाने में जुटे हुए हैं.

वहीं दूसरी ओर समस्तीपुर जिले के पटोरी के धमौन चौड़ में भी आग लगी है. 50 एकड़ फसल में आग लगने की खबर है. स्थानीय लोग और ग्रामीण मिलकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel