संवाददाता, पटना
जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र के माध्यम से बीते वित्तीय वर्ष के दौरान 78.28 प्रतिशत विद्यार्थियों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ मिला है. वहीं 85.26 प्रतिशत युवाओं को कुशल युवा कार्यक्रम और 89.28 प्रतिशत को स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ दिया गया है. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिये जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में बीते वित्तीय वर्ष यानी अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक 5,883 आवेदन आये थे. इनमें से 4312 विद्यार्थियों को लोन दिया गया. हालांकि बीते वित्तीय वर्ष से पहले से आये आवेदन से कुल 6342 विद्यार्थियों को लोन दिया गया. इसके अलावा कुशल युवा कार्यक्रमम के लिये 14075 आवेदनों में से 12234 विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ दिया गया. इसके साथ ही स्वयं सहायता भत्ता योजना के लिये 2213 आवेदनों में से 1914 विद्यार्थियों को भत्ता दिया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है