संवाददाता, पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज का 75वां स्थापना दिवस मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर प्रो खगेंद्र कुमार थे. इस अवसर पर प्राचार्या डॉ मुन्नवर जहां ने कॉलेज के इतिहास के बारे में बताते हुए यहां की छात्राएं शिक्षिका के तौर पर मौजूद हैं. छात्राओं के लिए बन रहे हॉस्टल का कार्य जल्द पूरा होगा और उम्मीद है की इसी साल से छात्राएं इसमें रहना शुरू कर सकती हैं. मुख्य अतिथि प्रो खगेंद्र ने कहा कि इस कॉलेज की इतिहास सुनहरा रहा है और यह कॉलेज भावी टीचर्स के लिए काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. टीचिंग स्टाफ लेकर हर व्यवस्था इतनी अच्छी है कि यहां से छात्राएं प्लेसमेंट के साथ जाती है. द्वितीय वर्ष की छात्रा नेहा कुमारी के द्वारा स्वरचित कविता हमारे वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज के प्रांगण का पाठ किया गया .इसके बाद पीपीटी के जरिये छात्राओं के द्वारा भिन्न भिन्न फील्ड के अचीवमेंट्स को दिखाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

