13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी गठित, जेल में बंद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को मिली तरजीह

पटना : राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन कर लिया गया है. नयी कमेटी में 5 उपाध्यक्ष, 4 महासचिव, 9 सचिव और 56 सदस्यों को जगह दी गयी है. लालू प्रसाद यादव ने इसकी विधिवत घोषणा की है. पार्टी की राष्ट्रीय कमेटी में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और […]

पटना : राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन कर लिया गया है. नयी कमेटी में 5 उपाध्यक्ष, 4 महासचिव, 9 सचिव और 56 सदस्यों को जगह दी गयी है. लालू प्रसाद यादव ने इसकी विधिवत घोषणा की है. पार्टी की राष्ट्रीय कमेटी में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और मंत्री तेज प्रताप यादव के अलावा पुत्री मीसा भारती को भी जगह दी गयी है. कार्यकारिणी की सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन इन्हें लंबे अरसे के बाद कमेटी में शामिल किया गया है.

पार्टी में पुराने चेहरों को तरजीह

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर रघुवंश प्रसाद सिंह, तस्लीमुद्दीन, मंगनी लाल मंडल, इलियास हुसैन और झारखंड की अन्नपूर्णा देवी को जिम्मेवारी दी गयी है. पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष के पद पर पूर्व की तरह प्रेमचंद गुप्ता बने हुए हैं. पार्टी के महासचिव रामदेव भंडारी को महासचिव पद से हटाकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल कि या गया है. इनकी जगह एस एम कमर आलम को नियुक्त किया गया है. महासचिव के पद पर जयप्रकाश नारायण यादव, कांति सिंह, अब्दुल क्यूम अंसारी, सचिव के पद पर कुमकुम राय, झारखंड से जनार्दन पासवान, हर्षवर्द्धन सिंह, दिल्ली से संजय कुमार, सर्वजीत पासवान, केरल से सी. अजयानंद, यूपी से एडवोकेट नसीम खान और रविंद्र सिंह शामिल हैं.

पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को भी जगह

कार्यकारिणी में लालू प्रसाद के परिवार के अलावा पूर्व सांसद जगदानंद, पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन, वित्त मंत्री अब्दुल बारी सि द्दीकी और भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार को शामिल किया गया है. सचिव के तीन और महासचिव के आठ पद रिक्त रखे गये हैं. कार्यकारिणी में 56 नेताओं को जगह मिली है. इस में सभी राज्यों के नेताओं को प्रतिनिधित्व दिया गया है. इसमें पार्टी कोटा से बनाये गये अधिकांश मंत्री शामिल हैं.

युवा चेहरों को भी जगह

कार्यकारिणी में राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा, तनवीर हसन, प्रगति मेहता, शिव चंद्र राम, मुंद्रिका सिंह यादव, सुरेंद्र यादव, प्रो चंद्रशेखर, अब्दुल गफूर, राम विचार राय, विजय प्रकाश, आलोक मेहता, मुनेश्वर चौधरी, अनिता देवी, ए ए फातिमी, उदय कुमार श्रीवास्तव आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें