पटना : उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन पर राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लालू प्रसाद यादव ने भारतीय जनता पार्टी को लोकहरण करने वाली पार्टी करार देते हुए जमकर हमला बोला है. लालू ने कहा है कि मई 2014 के बाद से फासीवादी एवं लोकतंत्र विरोधी शक्तियों ने लोकतांत्रिक मूल्यों को तार-तार किया है. लालू यहीं नहींरुके उन्होंने कहा कि देश में आपातकाल जैसे हालात हैं. सत्ता के नशे में चूर केंद्र में बैठे अहंकारी लोग भूल गये हैं कि लोकतंत्र व लोकराज सात्विक परंपराओं एवं लोकलाज से चलता है ना कि लोकहरण से.
मई 2014 के बाद से फ़ासीवादी एवं लोकतंत्र विरोधी शक्तियों ने लोकतांत्रिक मूल्यों को तार-तार कर दिया है। देश में इमरजेंसी जैसे हालात है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 27, 2016
वहीं इस मसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि केंद्र में बैठी सरकार अन्य राज्यों में दूसरी पार्टी की सरकार को देखना नहीं चाहती है. नीतीश कुमार ने सदन में बहुमत साबित करने से पहले ही राष्ट्रपति शासन लगाने की निंदा की है. नीतीश कुमार ने आद्री के कार्यक्रम में भी इशारों-इशारों में रविवार को नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला था.
सत्ता के नशे में चूर केंद्र में बैठे अहंकारी लोग भूल गए है कि लोकतंत्र व लोकराज सात्विक परम्पराओं एवं लोकलाज से चलता है ना की लोकहरण से
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 27, 2016
वहीं दूसरी ओर बिहार के उपमुख्यमंत्री और लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा है कि उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन का फल बीजेपी को विधानसभा चुनावों में मिलेगा. उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है.
Thanks @narendramodi Ji for following me on twitter. Hope to make it worth out here for speedy responses & centre aided development of Bihar
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 25, 2016