9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूपहले परदे पर होली का सफर- होली आयी रे कन्हाई से बलम पिचकारी तक

आशुतोष के पांडेय पटना : होली.इस शब्द में रचाबसा है- उत्साह, उमंग, रास और रंग. राग के साथ रंगमिले इस पर्व को सब लोग मनाते हैं. बसंत ऋतु का डाकिया बनकर संगीत और रंग दोनों होली के अंग बन जाते हैं. फागुन के बयार की खुशनुमा हवाओं में घुलता है एक ऐसा रंग, जिसमें सभी […]

आशुतोष के पांडेय

पटना : होली.इस शब्द में रचाबसा है- उत्साह, उमंग, रास और रंग. राग के साथ रंगमिले इस पर्व को सब लोग मनाते हैं. बसंत ऋतु का डाकिया बनकर संगीत और रंग दोनों होली के अंग बन जाते हैं. फागुन के बयार की खुशनुमा हवाओं में घुलता है एक ऐसा रंग, जिसमें सभी मस्त मगन होकर नाचते और गाते हैं. होली का मौका हो और रूपहले परदे की होली की चर्चा ना हो यह भला कैसे हो सकता है. भारतीय सिनेमा ने पर्दे की होली को उमंग और उत्साह के संचार का ऐसा रंगीन घोल तैयार किया कि आज भी होली पर फिल्माये गये कई गीतों को सुनकर मन झूम जाता है. होलीके गाने वाले कई फिल्मों ने भले इतिहास ना रचा हो लेकिन होली वाले गाने वर्षों बाद भी ताजगी भरी उर्जा का प्रवाह कायम रखे हुए हैं.

फिल्मों की होली

Undefined
रूपहले परदे पर होली का सफर- होली आयी रे कन्हाई से बलम पिचकारी तक 4



बदलते वक्त ने परदे की होली को भी बदला लेकिन उमंग वहीं आज भी बरकरार है. हाल में बनी फिल्म ‘जवानी दिवानी’ का वह गाना जो दीपिका पादुकोण और रणवीर कपूर पर फिल्माया गया था. ‘बलम पिचकारी जो तुने मुझे मारी’. होली में यह गाना भी खूब पसंद किया जाता है. नौवजवानों को ध्यान में रखकर इसे फिल्माया गया था. गाने में अल्हड़पन और विंदासपन के साथ रंगों केसाथ युवाओं के उत्साहसाफदिखता है. मस्ती और उर्जा से भरपूर रंगों का मिलन होता है और गाना अपने खास तरह के म्यूजिक की वजह से लोगों की जुबान पर चढ़ जाता है. बलम पिचकारी से पहले बी.आर.चोपड़ा की फिल्म बागबान में महानायक अमिताभ बच्चन और हेमामालिनी पर फिल्माया गाना ‘होली खेले रघुवीरा अवध में, होली खेले रघुवीरा’. इस गाने ने तो मानों होली में चार चांद ही लगा दिये. होली का त्यौहार हो और यह गाना नहीं सुनाई दे, ऐसा हो नहीं सकता. सधी हुई एडिटिंग और भोजपुरी छौंक के साथ फाग और चैता के शब्दों को घोलकर स्व0 आदेश श्रीवास्तव ने एक ऐसा मस्ती भरा माहौल गाने में तैयार किया है. गाने में हर उम्र के लोग भांग के साथ मस्ती करते हुए दिख जाते हैं. बागबान के पहले जो गाना खूब चला, यश चोपड़ा के डर फिल्म का, जिसके बोल थे. ‘अंग से अंग लगाना सजन हमें ऐसे रंग लगाना’ इस गाने को भी लोगों ने खूब पसंद किया.

पुरानी फिल्मों के दौर के गीत

Undefined
रूपहले परदे पर होली का सफर- होली आयी रे कन्हाई से बलम पिचकारी तक 5

दुनियां बदली, फिल्मों में बदलाव हुआ लेकिन होली के रंग आज भी चटक हैं.भारतीय सिनेमा के इतिहास में पुराने दौर को याद करें तो कुछ ऐसी फिल्में भी रही हैं, जिनके होली के गाने आज भी कानों में रंग भरा रस घोलते हैं. दिलीप कुमार की पहली फिल्म ‘ज्वार भाटा’ में होली नजर आई. फिल्म के निर्देशक अमिय चक्रवर्ती ने 1944 में होली का दृश्य शूट करके एक इतिहास रचा. अब ‘मदर इंडिया’ की ही बात कर लें इस फिल्म का यह गाना ‘होली आई रे कन्हाई रंग छलके, सुना दे जरा बांसुरी’. कान्हा और वृंदाबन की यादगार होली को फिल्मकार ने इस गाने के जरिये परदे पर रखा और आज भी इसे लोग चाव से सुनते हैं. उसी तरह ‘नवरंग’ फिल्म का होली वाला गाना ‘जा रे नटखट ना खोल मेरा घूंघट पलट के दूंगी गाली रे, मोहे समझो ना तुम भोली भाली रे’. यह गाना अपने आप में होली की मस्ती को समेटे हुये है. ठीक उसी तरह ‘कोहिनूर’ में दिलीप कुमार और मीना कुमार ने तन रंग लोजी आज मन रंग लो एक नयी रूमानियत से भरने वाला गाना है. फिल्म शोले का होली के दिन दिल खिल जाते हैं. लोग उतने ही चाव से सुनते हैं.

गाने जो अपने आप में होली बन गये

Undefined
रूपहले परदे पर होली का सफर- होली आयी रे कन्हाई से बलम पिचकारी तक 6

फिल्मों में होली का रंग दिखाने में फिल्मकार यश चोपड़ा ने सभी निर्देशकों को पीछे छोड़ दिया. अमिताभ बच्चन को लेकर ‘सिलसिला’का होली वाला यह गाना आज भी उसी रफ्तार में बजता है रंग बरसे भीगे चुनरवाली, रंग बरसे. इसके बाद ‘मशाल’ में ‘होली आई, होली आई, देखो होली आई रे’बाद में ‘मोहब्बतें’ में ‘सोनी-सोनी अंखियों वाली, दिल दे जा या दे जा तू गाली’ से चोपड़ा ने बड़े पर्दे पर होली के भरपूर रंग बिखेरे.कई फिल्मों में नायक रंगों के त्योहार होली के माध्यम से नायिकाओं के जीवन में रंग भरने की कोशिश करते भी दिखे. फिल्म ‘धनवान’ में राजेश खन्ना ने रीना रॉय के लिए ‘मारो भर-भर पिचकारी’ गाया’, तो वहीं ‘फूल और पत्थर’ में धर्मेंद्र, मीना कुमारी के लिए ‘लाई है हजारों रंग होली’ गाते दिखे. इसी तरह फिल्म ‘कटी पतंग’ में राजेश खन्ना पर फिल्माये गाने ‘आज न छोड़ेंगे बस हमजोली’ ने आशा पारेख को अपने अतीत की याद दिला दी.

आप भी होली में कुछ शानदार मस्ती भरे गानों का आनंद लेना चाहते हैं तो इन फिल्मों के गीतों का कलेक्शन उठाई और फिर शुरू हो जाइए. आनंद और रंगों से सरोबार होली को जब मस्ती भरे अंदाज में मानाने का जी चाहे तो यह फिल्मी गानें आपकी मस्ती में चार चांद लगा देंगे. आप भी सुनें.


Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें