पटना : बीजेपी नेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की आत्मकथा एनीथिंग बट खामोश के विमोचन समारोह में राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव भी पहुंचे थे. लालू ने शत्रुघ्न सिन्हा की जमकर तारीफ की और यहां तक कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा का राजनीति में इस्तेमाल हुआ है. समारोह में पहुंची फिल्म अभिनेत्री पुनम ढिल्लो लालू प्रसाद यादव की प्रशंसक दिखीं उन्होंने लालू यादव के साथ कई सेल्फी खींचे और उन्हें फोन पर दिखाया.
समारोह में गये लोगों की नजरें एक बार लालू प्रसाद यादव तो दूसरी बार पुनम ढिल्लो की तरफ देख रही थीं वहीं दूसरी ओर नीतीश कुमार मंच पर मंद-मंद मुस्कुरा रहे थे. पुनम ढिल्लो ने बहुत इत्मीनान के साथ लालू यादव के साथ सेल्फी खिंचाई लालू यादव भी मुस्कारते हुए पोज दे रहे थे और समारोह में लालू की सेल्फी चर्चा का विषय बनी.