पटना : बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा के किताब विमोचन समारोह में पहुंचे नीतीश और लालू प्रसाद यादव को आज सिने अभिनेता शेखर सुमन ने कहा कि दोनों लोगों को मिलकर एक किताब लिखनी चाहिए. शेखर सुमन ने कहा कि यदि वह किताब मार्केट में आयी तो धूम मचा देगी.
शेखरसुमन ने कहाकि लालू और नीतीश फेवीकॉल के जोड़ हैं. यदि दोनों मिल कर किताब लिखें तो उसका नाम होना चाहिए, यह है फेवीकॉल का जोड़. इसके पहले नीतीश कुमार ने कहा कि शेखर ने हमलोगों को फेवीकाल का जोड़ कह ही दिया है. नीतीश कुमार जब मंच पर संबोधन के लिये पहुंचे तो उन्होंने शेखर सुमन की बात पर मुहर लगाते हुए यह बात कही.