23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BIHAR : इस बार मैट्रिक परीक्षा में मोबाइल मिला, तो परीक्षार्थी सीधे किया जायेंगे निष्कासित

पटना : मैट्रिक की परीक्षा में किसी परीक्षार्थी को मोबाइल लाने की इजाजत नहीं दी जायेगी. इंटर परीक्षा के दौरान लगभग हर दिन परीक्षा के दौरान ही प्रश्न पत्र वाट्सअप पर वायरल होने की शिकायत के बाद बिहार बोर्ड ने यह निर्णय लिया है. परीक्षा हॉल में परीक्षार्थी के पास मोबाइल पाये जाने पर उसे […]

पटना : मैट्रिक की परीक्षा में किसी परीक्षार्थी को मोबाइल लाने की इजाजत नहीं दी जायेगी. इंटर परीक्षा के दौरान लगभग हर दिन परीक्षा के दौरान ही प्रश्न पत्र वाट्सअप पर वायरल होने की शिकायत के बाद बिहार बोर्ड ने यह निर्णय लिया है. परीक्षा हॉल में परीक्षार्थी के पास मोबाइल पाये जाने पर उसे परीक्षा से निष्कासित कर दिया जायेगा. समिति के अध्यक्ष प्रो लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि इस बार चिट के साथ मोबाइल की भी गहन चेकिंग की जायेगी. मोबाइल पर प्रश्नपत्र भेजने की अफवाहों से परीक्षा के माहौल पर थोड़ी देर के लिए कुप्रभाव पड़ जाता था. इसको देखते हुए तमाम डीएम से मोबाइल पर परीक्षा के दौरान प्रतिबंध लगाने को कहा गया है.
4400 सीसीटीवी कैमरे की रहेगी नजर
मैट्रिक की परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 1309 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. हर परीक्षा केंद्र के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. कुल 4400 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की संख्या चार से पांच होगी. कैमरा लगाने के लिए तमाम केंद्रों को पैसे भी आवंटित कर दिये गये हैं. कैमरे की मॉनीटरिंग संबंधित जिले के जिलाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा की जायेगी.
10 से 18 मार्च तक काम करेगा कंट्रोल रूम
तमाम परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाएं पहुुंचा दी गयी हैं. प्रश्नपत्र भी भेेजने की तैयारी चल रही है. एडमिट कार्ड वितरण का काम भी शुरू हो चुका है. वैसे आठ मार्च को बोर्ड की वेबसाइट पर भी एडमिट कार्ड डाल दिया जायेगा. समिति की ओर से कंट्रोल रूम बनाया गया है. 10 से 18 मार्च तक कंट्रोल रूम काम करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें